West Bengal Video Water Tank Collapsed: पश्चिम बंगाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है, जहां बांकुरा में पानी की एक टंकी देखते ही देखते अचानक से ढह गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यह हैरतअंगेज वाकया कैद हो गया। गौरतलब है कि इस पानी की टंकी का निर्माण तीन साल पहले ही हुआ था। फ़िलहाल टंकी के जमींदोज होने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।
क्या है मामला: घटना बांकुरा (Bankura) के सारेंगा की (Sarenga) बताई जा रही है। जहां 700 लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी का निर्माण 2017 में हुआ था। लेकिन शुरूआती दिनों में ही स्थानीय लोगों के मुताबिक, इसमें दरारें उभर आई थी। उनका आरोप है कि इस पानी की टंकी के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ था। जिसके चलते टंकी देखते ही देखते ढह गई।
Hindi News Live Hindi Samachar 23 January 2020: देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH West Bengal: An overhead water tank collapses in Sarenga, Bankura. (22.01.20) pic.twitter.com/U48ORwb8Ic
— ANI (@ANI) January 23, 2020
लोग हुए परेशान: बंगाल के बांकुरा में पानी की टंकी गिरने से इलाके में जल आपूर्ति ठप हो गई है। वहीं टंकी के पानी से आसपास का पूरा इलाका जलमग्न हो गया क्योंकि टंकी में सैकड़ों लीटर पानी भरा हुआ था। आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही की वजह से पानी की टंकी ध्वस्त हुई है। इसके निर्माण में वित्तीय अनियमितता और खराब मैटेरियल प्रयोग करने का भी आरोप है।
राजस्थान में गिरही गई टंकी: इससे पहले राजस्थान के बाड़मेर शहर की सबसे बड़ी पानी की टंकी को 6 जनवरी को क्षतिग्रस्त होने बाद उसे गिरा दिया गया था। संभावित खतरे के चलते मोहल्ला वासी लम्बे समय से इसकी मांग कर रहे थे। जिस पर जल विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में सोमवार को महज चार सेकंड में बारूद लगाकर टंकी को ध्वस्त किया गया।