पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने टीएमसी पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल साइट एक्स पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें एक शख्स को कुछ लोग बेरहमी से पीट रहे हैं। सुकांत मजूमदार ने लिखा है, “कमरहाटी के तलतला क्लब से सामने आए वीडियो से मैं पूरी तरह स्तब्ध हूं, जिसमें टीएमसी विधायक मदन मित्रा के करीबी जयंत सिंह एक लड़की पर बेरहमी से हमला करते दिख रहे हैं। महिला अधिकारों की हिमायती होने का दावा करने वाली सरकार के तहत यह जघन्य अपराध मानवता के लिए शर्म की बात है।”
जिस जयंत सिंह का सुकांत मजूमदार ने ज़िक्र किया है वही इस महीने की शुरुआत में अरियादाहा भीड़ हमले के आरोपों के तहत सरेंडर करने के बाद हिरासत में लिया गया था।
सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में जयंत सिंह को सिर पर सफ़ेद दुपट्टा पहने देखा जा सकता है। कुछ लोग एक शख्स के हाथ-पैर पकड़े हुए हैं और अन्य लोग उसे डंडों से पीट रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह घटना मार्च 2021 में हुई थी।
पुलिस ने क्या कहा है?
बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम वीडियो की जांच कर रहे हैं और पीटे जा रहे व्यक्ति के साथ-साथ अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। चाहे वह पुरुष हो या महिला। हालांकि यह घटना मार्च 2021 में हुई होगी, जब एक पुरुष और महिला को चोर होने के संदेह में क्लब के पास कथित तौर पर पकड़ा गया था। हम पुष्टि कर रहे हैं कि क्या यह वही घटना है।”
अमित मालवीय ने भी टीएमसी विधायक पर साधा निशाना
बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने भी इस मामले को उठाया है। मालवीय ने लिखा, “यह एक और भयावह वीडियो है, जिसमें उन्हीं टीएमसी के लोगों ने कमरहाटी विधानसभा के तलतला क्यूब में अपनी ‘इंसाफ सभा’ में एक असहाय लड़की के साथ क्रूरता की है।” सुकांत मजूमदार ने जिस टीएमसी विधायक मदन मित्रा का ज़िक्र किया था, वह मामले पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हुए।
टीएमसी के प्रवक्ता रिजु दत्ता ने इस मामले पर लिखा, “यह मार्च 2021 का पुराना वीडियो है। आरोपी जयंत सिंह और उसके साथी हैं। वीडियो में दिख रहे दो लोग फिलहाल जेल में हैं। इस वीडियो में दिख रहा पीड़ित व्यक्ति पुरुष हो सकता है। इसकी पुष्टि की जा रही है। यह स्पष्ट है कि बंगाल में नकारे जाने के बाद भाजपा टीएमसी को निशाना बनाने और राज्य को बदनाम करने के लिए हर तरह के वीडियो का इस्तेमाल कर रही है।”