Sushma Swaraj Demise: पूर्व विदेश मंत्री व भाजपा नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार को एम्स अस्पताल में दिल का दौरान पड़ने से निधन हो गया। वह 67 साल की थीं। मंगलवार को दिल्ली में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। लोधी रोड शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान एक तस्वीर ऐसी सामने आई जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल, सुषमा स्वराज की अंतिम विदाई के दौरान भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे।

इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता उपस्थित थे। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का हाथ पकड़कर राजनाथ सिंह और पीएम मोदी उन्हें सहारा देते दिखे।

वीडियो में नजर आ रहा है कि लालकृष्ण आडवाणी जब सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देकर आगे बढ़ रहे हैं तो पीएम मोदी आडवाणी का एक हाथ पकड़कर उनको सहारा दे रहे हैं। वहीं, इस दौरान उनका दूसरा हाथ पकड़कर राजनाथ सिंह उन्हें सहारा देते दिखे। सोशल मीडिय पर यह वीडियो वारल हो रही है।

ट्विटर पर इस वीडियो को दो हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।गौरतलब है कि सुषमा स्वराज विदेश मंत्री रहते हुए ट्विटर पर काफी सक्रिय रहती थीं।उनकी लोकप्रियता के कारणों में से एक कारण यह भी है जिसकी वजह से उनकी काफी लोकप्रियता थी। वह ट्विटर पर लोगों की समस्याओं का निदान करती थीं।

[bc_video video_id=”6069046756001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]