संसद के बजट सत्र का आज समापन हो जाएगा। उप-राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडु, जिन्हें मेहमाननवाजी करना पसंद है, उन्होंने भी बजट सत्र के समापन पर अपने आवास पर भोज का आयोजन किया है। इस भोज में उपराष्ट्रपति ने सदन के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया है। मंगलवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने सदन में घोषणा करते हुए बताया कि बजट सत्र के अंतिम दिन सभी सदस्य उनके आवास पर लंच के लिए आमंत्रित हैं।
वेंकैया नायडु के इस ऐलान के साथ ही सदन के सदस्यों ने ताली बजाकर इस घोषणा का स्वागत किया। इस पर नायडु, जो कि अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि ‘खाना खाने के बाद ताली बजाइएगा।’ उपराष्ट्रपति ने जब लंच कार्यक्रम का ऐलान किया, तो तभी सदन में एक बिल पर चर्चा शुरू हुई थी। द इंडियन एक्सप्रेस में छपे आर्टिकल दिल्ली कॉन्फिडेंशियल के अनुसार, जब उन्होंने सदस्यों को लंच के लिए आमंत्रित किया, तो उन्होंने मजाक में कहा कि ‘लंच के लिए कोई बिल नहीं होगा और यह मुफ्त होगा।’
बता दें कि सरकार ने संसद का बजट सत्र 7 दिन के लिए बढ़ाया था। जिसके चलते बजट सत्र 7 अगस्त तक चलना था। बजट सत्र की शुरूआत 17 जून से हुई। संसद का मौजूदा बजट सत्र कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। दरअसल इस बजट सत्र में तीन तलाक और आर्टिकल 370 के प्रावधान हटाने जैसे बिल संसद में पेश हुए।
तीन तलाक बिल को जहां लोकसभा और राज्यसभा से मंजूरी मिल चुकी है और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही यह कानून बन जाएगा। वहीं जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा और लोकसभा से पास हो चुका है।