कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की घोषणा की। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार हैं। रेड्डी गोवा के पहले लोकायुक्त भी रह चुके हैं।

1971 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में वकील के तौर पर अपना कैरियर शुरू करने वाले सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज रह चुके हैं। इसके अलावा वह गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जज भी रह चुके हैं, जहां से वह 2011 में रिटायर हुए।

गोवा के पहले लोकायुक्त रहे न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान राज्य में मनोहर परिकर की सरकार थी। रेड्डी ने व्यक्तिगत कारणों की हवाला देते हुए इस्तीफा दिया था जिसे तत्कालीन मुख्यमंत्री परिकर ने स्वीकार कर लिया था। रेड्डी ने इसलिए इस्तीफा दिया था क्योंकि वह अपनी बीमार पत्नी को समय और ध्यान देना चाहते थे। सुदर्शन रेड्डी की नियुक्ति मार्च 2013 में हुई थी और उन्होंने अक्टूबर 2013 में इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने सात महीने के भीतर ही इस्तीफा दे दिया था।

पढ़ें- कौन हैं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी?

बी सुदर्शन रेड्डी का कैरियर

बी सुदर्शन रेड्डी ने 1971 में एडवोकेट के तौर आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की थी। उन्होंने 1988-90 के दौरान हाईकोर्ट में सरकारी वकील के तौर पर काम किया। इसके बाद उन्हें मई 1995 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया। साल 2005 में उन्हें गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। वह साल 2007 में सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए और 2011 में रिटायर हुए।

सुदर्शन रेड्डी 21 अगस्त 2025 को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उनकी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए कहा, “बी सुदर्शन रेड्डी भारत के सबसे प्रतिष्ठित न्यायविदों में से एक हैं। उनका एक लंबा और प्रतिष्ठित कानूनी करियर रहा है, जिसमें आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश, गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में कार्य शामिल है। वह एक गरीब व्यक्ति हैं अगर आप उनके कई फैसले पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने कैसे गरीबों का पक्ष लिया और संविधान, मौलिक अधिकारों की रक्षा की।”

सीपी राधाकृष्णन से है मुकाबला

एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और वरिष्ठ बीजेपी नेता सी पी राधाकृष्णन को आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। राधाकृष्णन झारखंड के राज्यपाल भी रह चुके हैं और कोयंबटूर से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं। पढ़ें- ‘सर्वसम्मति से सीपी राधाकृष्णन को चुनें उपराष्ट्रपति’, पीएम मोदी की विपक्षी दलों से अपील