Vice President Chunav 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को वोटिंग होनी है। इसमें एनडीए की तरफ से सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक की ओर से सुदर्शन रेड्डी उम्मीदवार हैं। चुनाव से पहले सुदर्शन रेड्डी ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात पर बीजेपी ने सुदर्शन रेड्डी पर तंज कसा था। वहीं अब सुदर्शन रेड्डी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
समाचार न्यूज एजेंसी से बातचीत में विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा, “ऐसी चीजों पर क्या कमेंट करना है। उन लोगों के जो दिल में आता है वो बोल देते हैं। क्या लालू यादव कोई आम या मामूली आदमी हैं।”
बीजेपी ने बोला हमला
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने बी सुदर्शन रेड्डी पर तंज कसते हुए कहा, “सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार हैं। उन्होंने एक बयान दिया था जिसमें कहा गया था कि ‘राष्ट्र की आत्मा को बचाने के लिए मुझे वोट दें’। लेकिन फिर उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की, जो चारा घोटाले में दोषी हैं।” उन्होंने आगे कहा, “आप सुप्रीम कोर्ट के किस तरह के रिटायर्ड जज हैं। आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिल रहे हैं जो घोटाले का दोषी है? यह पाखंड है। कृपया ‘राष्ट्र की आत्मा’ के बारे में बात न करें।”
ये भी पढे़ं: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए होगी वोटिंग, सीपी राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच होगा मुकाबला
25 वरिष्ठ कानूनी दिग्गजों के ग्रुप ने दिया बयान
25 वरिष्ठ कानूनी दिग्गजों के एक समूह ने सोमवार को बी. सुदर्शन रेड्डी की आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की कड़ी आलोचना की और तर्क दिया कि एक दोषी राजनेता से मुलाकात उनके निर्णय और निष्ठा पर संदेह पैदा करती है। समूह ने एक बयान में कहा, “यह जानकर निराशा हुई कि बी सुदर्शन रेड्डी ने हाल ही में लालू प्रसाद यादव के साथ एक निजी बैठक की थी, जो चारा घोटाला मामले में कुख्यात रूप से दोषी हैं, जिसमें बिहार राज्य से लगभग 940 करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन का गबन शामिल है।”
समूह ने कहा, “चुनावी कारणों का हवाला देकर इस परामर्श को उचित नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि यादव न तो संसद सदस्य हैं और न ही वे उपराष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में मतदान करने के पात्र हैं।” बयान का समर्थन करने वालों में वरिष्ठ वकील पिंकी आनंद, संजय जैन, सोनिया माथुर और अनिल सोनी के साथ-साथ मोतीसिंह मोहता, मिलिंद पाटिल, पारिजात पांडे और सुभाष घाटगे का नाम शामिल है।
ये भी पढे़ं: इस दल ने कर दिया उपराष्ट्रपति चुनाव के बहिष्कार का ऐलान