सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान राज्यसभा अध्यक्ष एम. वैंकेया नायडू पर जब एक सांसद ने पक्षपात करने को लेकर सवाल उठाए तो उन्होंने कहा कि मैं उदास हूं। हालांकि उन्होंने कहा कि सभा की कार्यवाही को नहीं चलने देने की किसी भी कोशिश के आगे वो नहीं झुकेंगे। दरअसल राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान YSR कांग्रेस के सांसद विजय साई रेड्डी ने पिछले सत्र के दौरान टीडीपी के एक सदस्य द्वारा की गई बातों का उल्लेख करते हुए इसपर कार्रवाई किये जाने की मांग की। उन्होंने मांग उठाई कि कार्यवाही के दौरान आपत्तिजनक हिस्से को रिकॉर्ड से हटाया जाना चाहिए।
इसपर राज्यसभा अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया कि वो इस मुद्दे को देखेंगे और जरुरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई करेंगे। हालांकि अध्यक्ष के इस जवाब से वाईएसआर कांग्रेस के सांसद संतुष्ट नहीं दिखे। वो इतने नाराज थें कि जब उनका माइक बंद कर दिया गया उसके बाद भी वो लगातार बोल रहे थे। इसके बाद अध्यक्ष ने कहा कि इसमें से कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। इसी दौरान विजय साई रेड्डी ने एम. वेंकैया नायडू पर पक्षपात करने का आक्षेप लगाया। उनकी बात सुनने के बाद नायडू ने कहा कि ‘आप यह कह रहे हैं कि अध्यक्ष पक्षपात करते हैं।’
इस पर कांग्रेस के जयराम रमेश और बीजू जनता दल के प्रसन्ना आचार्य ने वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य रेड्डी द्वारा सभापति पर लगाए गए आरोपों पर आपत्ति जताई और उन पर कार्रवाई की मांग की। आचार्य ने कहा है कि इसकी निंदा की जानी चाहिए, कार्रवाई होनी चाहिए। नायडू ने कहा है कि ‘मुझे आज बहुत दुख हुआ है…ऐसा कभी पहले सदन में नहीं हुआ है…जिस दिन मैंने यह पद धारण किया था, उसी दिन मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।’
सभापति ने कहा कि ‘मेरी जानकारी में उस वक्त किसी ने भी टीडीपी सदस्य की बातों पर सवाल नहीं उठाया था और ना ही विरोध किया था। कुछ भी मेरी जानकारी में नहीं है। इसके बावजूद भी अगर मुझे किसी भी तरह की जानकारी या नोटिस उस मसले पर दी जाती तो मैं आगे की कार्रवाई जरुर करता। यह बात मैंने कही, इसके बावजूद सदस्य लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं। मंशा है कि कार्यवाही को नहीं चलने दिया जाए लेकिन अध्यक्ष को कार्यवाही चलाने से रोकने की किसी भी कोशिश के आगे मैं नहीं झुकूंगा।’
सभापति ने कहा कि ‘मेरा दिल देश के साथ है, मेरा दिल संविधान के साथ है, मेरा दिल हिन्दुस्तान में रहने वाले लोगों के साथ है। मैं इसके बारे में चिंतित नहीं हूं लेकिन एक इंसान होने के नाते यह चुभता है, मैं सचमुच उदास महसूस करता हूं।’