भाजपा और संघ परिवार पर राहुल गंधी के हमले पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने रविवार (21 अगस्त) को कहा कि जो लोग चरमपंथियों, कट्टरपंथियों और साम्प्रदायिक तत्वों से एकजुटता प्रदर्शित करते हों, वे आज देश की एकता के बारे में उपदेश दे रहे हैं जिसका उन्हें ‘नैतिक अधिकार’ नहीं है। वेंकैया ने राहुल की टिप्पणी पर कहा कि चलनी अब सूप पर अंगुली उठा रही है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी तुष्टीकरण और वोटबैंक की नीति के कारण बहुसंख्यक एवं अल्पसंख्यकों के बीच खाई चौड़ी हो गई है। उन्होंने यह भी सवाल किया कि विपक्षी पार्टी क्यों कट्टरपंथी और साम्प्रदायिक ताकतों को प्रोत्साहित कर रही हैं। कश्मीर मुद्दे को जटिल बनाने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि उसका रवैया राष्ट्रवादियों के प्रति सख्त और आतंकवादियों के प्रति नरम रहा है।

शनिवार (20 अगस्त) को एक समारोह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा एवं संघ परिवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि कि ये ताकतें असहिष्णुता को बढ़ावा दे रही हैं और भारत को बांटने का काम कर रही हैं। राहुल की इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नायडू ने कहा कि यह तो ऐसा ही है कि चलनी अब सूप से कहे तुझमें बहत्तर छेद। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 50 वर्षो में शासनकाल में देश में विभाजनकारी राजनीति को आगे बढ़ाया तथा कट्टरपंथी एवं साम्प्रदायिक तत्वों को प्रोत्साहित किया है।