हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर को उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद शुक्रवार (03 जनवरी) की देर रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रंजीत अपने दादा पर लगे आरोपों से काफी परेशान थे और टेलीविजन स्टूडियो में दादा के पक्ष में बात करने के दौरान उनकी हालत खराब हो गई थी। इसके बाद उन्हें देर रात भर्ती कराया गया। सूत्रों ने शनिवार (04 जनवरी) को यह जानकारी दी है। सूत्रों से यह भी दावा किया जा रहा है कि 55 वर्षीय सावरकर अपने दादा को लेकर विवादों के बाद काफी तनाव में थे।

क्या है मामलाः एक सूत्र ने बताया, ‘रंजीत अपने दादा के पक्ष में बात रखने के लिए टेलीविजन स्टूडियो के चक्कर लगा रहे थे और इससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा। कल रात उनका रक्तचाप 220 तक बढ़ गया, जिसके बाद उन्हें माहिम के रहेजा फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया।’ उन्होंने बताया कि रंजीत सावरकर को आईसीयू में भर्ती कराया गया और उनकी हालत अब स्थिर है।

National Hindi News Live Updates 4 January 2020: देश के खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

रंजीत ने कांग्रेस समेत सीएम उद्धव ठाकरे पर साधा निशानाः एमपी कांग्रेस द्वारा विनायक दामोदर सावरकर को लेकर जारी किए गए विवादित बुकलेट के मुद्दे पर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने बयान दिया है। इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेवा दल और राहुल गांधी समेत कई लोगों के खिलाफ वीर सावरकर का अपमान करने के लिए मुकदमा दर्ज होना चाहिए। मामले में रंजीत सावरकर ने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर कई बार वक्त मांगने के बाद भी उद्धव ठाकरे ने उनसे मुलाक़ात नहीं की है।

अकसर होते रहतें हैं सावरकर को लेकर विवादः मध्यप्रदेश में कांग्रेस से जुड़े सेवादल द्वारा वितरित एक पुस्तिका के बाद विवाद छिड़ गया, जिसमें सावरकर की देशभक्ति और वीरता पर सवाल उठाए गए हैं। इस विवाद से सावरकर के पोते रंजीत सावरकर काफी परेशान थें और अपने दादा के पक्ष में बात करने के लिए वह एक टेलीविजन स्टूडियो गए थे। बता दें कि सावरकर को लेकर अकसर विवाद खड़ा होता हैं। जहां एक तरफ लोग उन्हें अंग्रेजों का समर्थक बताते हैं तो वहीं दूसरी और लोग देशभक्त भी बताते हैं।