पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक का मामला सामने आया है। जिस समय वाराणसी से पीएम मोदी का काफिला वापस जा रहा था, एक युवक उनके काफिले के सामने ही जा कूदा। पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तुरंत उसे वहां से हटाया गया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस उस शख्स का कॉलर से पकड़कर घसीट रही है।
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक
बताया जा रहा है कि कूदने वाला युवक पीएम मोदी से मिलने की इच्छा रखता था। इसी वजह से वो काफिले के बीच में आ गया था। लेकिन पुलिस ने उस युवक समय रहते हटा दिया और वहां से लेकर चली गई। अभी के लिए उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की पूछताछ की जा रही है। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक सामने आई हो। कई मौकों पर उनके दौरों के दौरान ऐसी घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं।
वहां भी सबसे चिंताजनक घटना पिछले पंजाब चुनाव के दौरान देखने को मिली थी। असल में किसानों द्वारा पीएम मोदी के काफिले को बीच सड़क पर रोक दिया गया था। 20 मिनट के करीब पीएम मोदी का काफिला वहां फंसा रहा। बाद में जब पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंच भी गए थे तो वहां उन्होंने कह दिया था कि सीएम को शुक्रिया कहना कि मैं जिंदा वापस पहुंच गया।
वाराणसी क्यों गए थे पीएम?
पीएम मोदी के वारणसी दौरे की बात करें तो उनकी तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया था। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, बीसीसीआई सचिव जय शाह और पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर और कपिल देव भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने कहा कि यहां शानदार स्टेडियम बनने से लोगों की तादाद बढ़ेगी, जिससे काशी को फायदा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। ये स्टेडियम भगवान की थीम पर बनेगा।