Vande Bharat Express Train New Routes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार डिजिटल माध्यम से देश के छह विभिन्न रेल रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी दिखाकर रवाना किया। ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी और राउरकेला-हावड़ा रेल मार्गों पर चलेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार के इस कार्यक्रम के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन जाना था लेकिन खराब मौसम की वजह से उनके हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार टाटानगर स्टेशन पर उपस्थित थे।

पीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें देवघर (झारखंड) में बैद्यनाथ धाम, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में काशी विश्वनाथ मंदिर, कालीघाट, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में बेलूर मठ जैसे तीर्थ स्थलों तक आवागमन का समय कम करके क्षेत्र में धार्मिक टूरिज्म को प्रमोट करने में बढ़ावा देंगी।

8 घंटे में पटना टू दिल्ली! बिहार वालों की बल्ले-बल्ले, 160KM की स्पीड से दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें किराया 

देश में कितनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें?

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 14 सितंबर 2024 तक देश में 54 वंदे भारत ट्रेनों का फ्लीट है। ये ट्रेनें अब तक 36,000 ट्रिप में 3.17 करोड़ यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचा चुकी हैं। प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को जैसे ही छह नए रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई, रेलवे के वंदे भारत फ्लीट में ट्रेनों की संख्या बढ़कर 60 हो गई। ये ट्रेनें 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 280 जिलों को कवर करेंगी।

8 घंटे में पटना टू दिल्ली! बिहार वालों की बल्ले-बल्ले, 160KM की स्पीड से दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें किराया