भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी सौगात दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि दो महीने के भीतर ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरी पर उतर जाएगी। जिसका काम अंतिम चरण में चल रहा है। जल्दी ही यह ट्रेन सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगी।
बीते शुक्रवार को अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के ट्रेनसेट का काम जोरों पर चल रहा है। इस आधार पर अगले दो महीने में स्लीपर ट्रेन दो दिनों के भीतर ही पटरी पर उतर जाएगी। सभी तकनीकी काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है।’ वैष्णव की मानें तो ट्रेनसेट का निर्माण BEML Ltd द्वारा बेंगलुरु में अपनी रेल इकाई में किया जा रहा है।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन उच्च श्रेणी के ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील से बॉडी का निर्माण किया जा रहा है। वैष्णव ने बताया कि BEML द्वारा डिजाइन की गई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की डिजाइन और कार्यक्षमता यानी की उसमें लगने वाली सीट को प्राथमिक्ता दी गई है। ये भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन बन रही है जो भारत में निर्मित होगी। वंदे भारत ट्रेन की स्पीड करीब 200 किमी प्रति घंटा रहने वाली है। इसको राजधानी ट्रेन के विकल्प के तौर पर तैयार किया गया था। लेकिन इसने ट्रेनों के दौरान यात्रा को ही पूरी तरह से बदल दिया।
वर्तमान में चल रही वंदे भारत ट्रेनों को ही विकसित करके रात भर की यात्रा के लिए स्पीलर बर्थ प्रदान किए जाने के लिए इसको शुरू किया जा रहा है। इसमें सामान्य लोगों के अलग और दिव्यांगों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। इस ट्रेन में कुल 16 डिब्बे लगेंगे। जिसको अब तक चल रही स्लीपर ट्रेन से अलग तरीके से तैयार किया जा रहा है।