देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। हालांकि इस ट्रेन में अन्य ट्रेनों की तरह रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन (RAC) की सुविधा नहीं होगी। वंंदे भारत स्लीपर ट्रेन में टिकट राजधानी एक्सप्रेस अन्य प्रीमियम ट्रेनों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा होगा।
इसके अलावा वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के लिए पैसेंजर्स को कम से कम 400 किलोमीटर का किराया (न्यनूतम किराया) देना ही होगा। पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन गुवाहाटी से हावड़ा के बीच में चलेगी। माना जा रहा है कि यह ट्रेन अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की अपेक्षा तीन घंटे कम लेगी।
रेलवे बोर्ड ने 9 जनवरी को जारी अपने सर्कुलर में कहा, “न्यूनतम चार्ज होने वाली दूरी 400 किमी होगी… इस ट्रेन के लिए सिर्फ कंफर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे। इसलिए, RAC / वेटलिस्टेड / आंशिक रूप से कन्फर्म टिकट का कोई प्रावधान नहीं होगा। सभी उपलब्ध बर्थ एडवांस रिज़र्वेशन पीरियड (ARP) के दिन से उपलब्ध होंगी।”
महिलाओं, PwD के लिए कोटा होगा
अन्य ट्रेनों में वेटिंग टिकट कंफर्म न होने पर खुद ही कैंसिल हो जाते हैं जबकि RAC टिकट के केस में साइड लोअर सीट पर दो पैसेंजर्स को यात्रा की इजाजत दी जाती है लेकिन वंदे भारत स्लीपर में यह व्यवस्था नहीं होगी। अन्य ट्रेनों की तरह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में महिलाओं, PwD, सीनियर सीटिजंस के अलावा स्टाफ के लिए ड्यूटी पास कोटा की व्यवस्था रहेगी।
वंदे भारत स्लीपर में कितना होगा किराया?
वंंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन में 3AC का किराया 2.4 रुपये प्रति किलोमीटर, 2AC का किराया 3.1 रुपये प्रति किलोमीटर, 1AC का किराया 3.8 रुपये प्रति किलोमीटर होगा। इस हिसाब से पैसेंजर्स को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रा के लिए कम से कम (400 KM) 3AC कोच में 960 रुपये, 2AC कोच में 1,240 रुपये और 1AC में 1,520 रुपये देने होंगे।
इसी तरह से 1000 किलोमीटर की यात्रा के लिए 3AC का किराया 2400 रुपये, 2AC का 3,100 रुपये और 1AC का 3,800 रुपये होगा। 2000 किलोमीटर की दूरी के लिए 3AC का किराया 4800 रुपये, 2AC के लिए 6200 रुपये और 1AC के लिए 7600 रुपये किराया होगा।
यह भी पढ़ें: सभी राज्यों में चलेंगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें, जानें क्या-क्या होगी सुविधाएं
