Indian Railways Premium Trains: भारतीय रेलवे देशभर में लोगों की आरामदायक यात्रा के लिए अलग-अलग ट्रेनें संचालित करता है। इनमें मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और प्रीमियम ट्रेनों का नाम शुमार है। इस समय प्रीमियम कैटेगरी में राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस और वंदे भारत ट्रेनें शामिल हैं।

इनमें से शताब्दी, तेजस, गतिमान और वंदे भारत ट्रेन सेवाएं चेयर कार कोचों के साथ संचालित होती हैं, जबकि राजधानी और दुरंतो जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें आम तौर पर स्लीपर और एसी कैटेगरियों के साथ चलती हैं।

26 दिसंबर से किराये में बढ़ोतरी

26 दिसंबर 2025 से नेशनल ट्रांसपोर्टर ने अपने पूरे नेटवर्क में यात्रियों के लिए संशोधित किराया संरचना लागू कर दी है। संशोधित किराये के मुताबिक, नॉन-एसी कोच में 500 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को 10 रुपये का ज्यादा भुगतान करना होगा। नेशनल ट्रांसपोर्टर ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी कोचों का किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया है, जबकि एसी कैटेगरी के किराये में भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।

ये भी पढ़ें: इस रूट पर चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कब होगी शुरुआत

किराये में जो बढ़ोतरी हुई है, वह लोकल ट्रेन की सेवाओं और मंथली सीजन टिकट पर लागू नहीं होती। साधारण टिकट में 215 किलोमीटर तक की यात्रा का किराया भी पहले जैसा ही रहेगा।

तेजस बनाम शताब्दी बनाम वंदे भारत बनाम गतिमान: किराया तुलना

शताब्दी, तेजस, वंदे भारत और गतिमान इन सभी ट्रेनों में दो तरह की सीटिंग क्लास मौजूद है। एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास। हाल ही में किराया बढ़ोतरी के बाद, शताब्दी एक्सप्रेस में एसी चेयर कार में 1 से 50 किमी की यात्रा के लिए मूल टिकट की कीमत 174 रुपये, तेजस एक्सप्रेस में 208 रुपये, वंदे भारत में 243 रुपये और गतिमान एक्सप्रेस में 251 रुपये है। वहीं अब बात एक्जीक्यूटिव क्लास की करें तो समान दूरी के लिए मूल किराया शताब्दी पर 388 रुपये, तेजस पर 465 रुपये, वंदे भारत पर 504 रुपये और गतिमान पर 562 रुपये है। इन चारों ट्रेनों में शताब्दी एक्सप्रेस का टिकट सबसे सस्ता है। लेकिन अगर आराम और अच्छी सुविधाओं की बात करें, तो वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करना ज्यादा अच्छा लगता है।

ये भी पढ़ें: 180 की रफ्तार से दौड़ी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, गिलास के ऊपर रखे थे गिलास, फिर भी नहीं छलका एक बूंद पानी