Vande Bharat Maintenance Depot: राजस्थान के जोधपुर में देश का पहला वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो बनाया रहा है, जो उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के पास तेजी से तैयार हो रहा है। यह देश में अपनी तरह का पहला है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने आगे बताया कि देशभर में ऐसे चार डिपो बनाने की योजना बनाई गई है, लेकिन यह पहला डिपो है जो निर्माणाधीन है।

परियोजना के बारे में बात करते हुए जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि जोधपुर मंडल के भगत की कोठी में बनाया जा रहा वंदे भारत रखरखाव डिपो देश में अपनी तरह का पहला डिपो है। यह पूरे भारत में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव का काम संभालेगा। 600 मीटर में फैले इस डिपो में एक साथ तीन ट्रेनों की सेवा के लिए तीन पिट लाइनें होंगी। देश भर में ऐसे चार और डिपो बनाने की योजना है, लेकिन यह निर्माणाधीन पहला डिपो है।

त्रिपाठी ने बताया कि मेंटेनेंस डिपो का निर्माण 2025 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि डिपो के पास एक कार्यशाला और प्रशिक्षण केंद्र बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है।

Operation Sindoor: 16 पार्टियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

अधिकारी ने कहा कि भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से होगी, उसके बाद प्रशिक्षण और तैनाती होगी। हमने डिपो के पास एक कार्यशाला और प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये की नई परियोजना का भी प्रस्ताव रखा है। मंजूरी मिलने के बाद, निविदाएं जारी की जाएंगी और काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि रखरखाव डिपो इस साल के अंत तक तैयार होने की उम्मीद है। कार्यशाला और प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण में अधिक समय लगेगा, लेकिन एक बार शुरू होने के बाद तेजी से काम होगा।

बता दें, वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे के भविष्य का प्रतिनिधित्व करती है, जो नवाचार, आत्मनिर्भरता और सतत विकास के प्रति देश की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

भारत में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाई गई। इस ट्रेन को रखरखाव प्रौद्योगिकियों और कार्यप्रणालियों को उन्नत करने तथा सभी रेलवे परिसंपत्तियों और जनशक्ति की उत्पादकता और प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए शुरू किया गया है। वहीं, वैष्णो देवी से सीधे कश्मीर तक जाएगी वंदे भारत ट्रेन। पढ़ें…पूरी खबर।