Vaishno Devi Trip: गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने को हैं लेकिन अभी-भी भक्त बड़ी संख्या में परिवार के साथ कटरा पहुंच सकेंगे। वहीं भक्तों के लिए प्रशासन लगातार सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रहा है। इसी कड़ी में अब खुशखबरी यह है कि अब हेलीकॉप्टर के जरिए भक्त जम्मू से डायरेक्ट त्रिकुटा पर्वत स्थित माता के धाम पहुंच सकेंगे, जिसमें महज 10 मिनट का ही समय लगेगा।

दरअसल, जम्मू हवाई अड्डे से सीधा माता वैष्णो देवी धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है, जिसकी पहली उड़ान आज मंगलवार को रही। इसके जम्मू एयरपोर्ट से दो हेलीकॉप्टर्स माता वैष्णो देवी धाम के पंछी हेलीपैड पर उतरे। इन दोनों 9 श्रद्धालु दर्शन के लिए वैष्णो देवी धाम पहुंचे थे।

भक्तों का हुआ स्वागत

आज शुरू हुई इस सर्विस के चलते श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग व अन्य अधिकारियों ने भक्तों का स्वागत किया। उन्हें माता की चुनरी भेंट स्वरूप प्रदान की। वहीं भक्तों में भी इस सुविधा को लेकर खुशी का माहौल दिखा। सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि सांझी छत की तुलना में कम ऊंचाई पर स्थित पंछी हेलीपैड पर खराब मौसम का कम असर होगा।

वहीं आने वाले मौसम और बारिश के दिनों को लेकर उन्होंने कहा कि अगले दो महीने हमारे साथ-साथ हेलीकॉप्टर सेवा संचालकों के लिए सीखने का अवसर होंगे, जिससे हमें सेवा को बेहतर ढंग से समझने और उसे और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

कैसे करें हेलीकॉप्टर सर्विस की बुकिंग

बता दें कि यह उन तीर्थ यात्रियों के लिए बेहद ही लाभदायक होने वाली है, जो कि एक दिन में ही माता के दर्शन कर वापस लौटना चाहते हैं। माना जा रहा है इस हेलीकॉप्टर सेवा से यात्रियों की काफी बचत होनी वाली है। अब इस हेलीकॉप्टर सुविधान का लाभ कैसे लिया जा सकता है, यह सबसे अहम है। जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट https://maavaishnodevi.org पर जाकर हेलीकॉप्टर की बुकिंग कर सकते हैं।

कितना लगेगा खर्च?

श्राइन बोर्ड की तरफ बताया गया कि अभी इस सर्विस के लिए दो पैकेज दिए गए हैं। पहले पैकेज की बात करें तो इसमें पहला पैकेज 35 हजार रुपये प्रति व्यक्ति का है, जिसमें उसी दिन वापसी होगी। इसे सेम डे रिजर्व यानी एसडीआर पैकेज नाम दिया गया है। वहीं दूसरा पैकेज 60 हजार रुपये प्रति व्यक्ति का है, जिसमें रिटर्न दूसरे दिन होगा।