नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार रात कहा कि राबर्ट वाड्रा और रियल स्टेट कंपनी डीएलएफ के बीच हुए भूमि सौदे को हरियाणा सरकार से मिली मंजूरी से चुनाव आचार संहिता का किसी तरह का उल्लंघन हुआ प्रतीत नहीं होता है।

भाजपा के चुनाव प्रकोष्ठ के लगाए गए आरोप के जवाब में चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा-चुनाव आचार संहिता के 12 सितंबर को प्रभावी होने के बाद इस विषय में हरियाणा सरकार के आचार संहिता का किसी तरह का उल्लंघन किए जाने की कोई बात नजर नहीं आती।

हरियाणा में 15 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में आचार संहिता लागू है। इस सौदे को लेकर हुड्डा सरकार कठघरे में थी।