गुजरात के वडोदरा में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। अब तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी है। ये हादसा हरणी लेक में हुआ है जहां पर एक स्कूल के बच्चे घूमने के लिए आए थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक किसी भी बच्चे ने लाइफ जैकेट नहीं पहन रखी थी, ऐसे में हादसे के बाद उन्हें बचाना पहले से ही एक बड़ी चुनौती बन गया था। अभी के लिए कुछ बच्चों और टीचरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन 10 छात्रों की मौत ने प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं।

इस हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शोक व्यक्त कर दिया है। उनकी तरफ से कहा गया है कि ये काफी दुखद घटना है। उन्होंने सभी बच्चों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। उन्होंने प्रशासन को तुरंत राहत कार्य शुरू करने का निर्देश भी दे दिया है। मौके पर बच्चों के परिवार वाले भी पहुंच चुके हैं और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

स्थानीय विधायक केउर रोखड़िया ने दो टूक कहा है कि घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कर दिया है कि अभी पहले बच्चों के रेस्क्यू पर जोर दिया जा रहा है, बाद में कार्रवाई भी की जाएगी। शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि नाव में क्षमता से ज्यादा लोग मौजूद थे, इस वजह से भी बोझ बढ़ गया था और ये हादसा हुआ।

अभ के लिए पीएमओ द्वारा भी इस घटना का संज्ञान ले लिया गया है और मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये की सहायता का ऐलान हुआ है। इसके साथ-साथ घायलों को 50 हजार रुपये देने की बात हुई है।