हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह अपने काम के बजाय अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं। फटी जींस, 200 सालों तक अमेरिका का गुलाम जैसे अपने अनूठे बयानों के बाद तीरथ सिंह रावत ने एक और अजीबोगरीब बयान दिया है। तीरथ सिंह रावत ने एक सभा में कहा कि आपने 2 बच्चे पैदा किए इसलिए आपको कम राशन मिला अगर 20 करते तो ज्यादा मिलता।
उत्तराखंड के रामनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मोदी जी ने हर घर में प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन दिया। जिस घर में 10 थे तो 50 किलो आ गया, 20 थे तो क्विंटल आ गया, 2 थे तो 10 किलो आ गया। लेकिन फिर भी लोगों को एक दूसरे से जलन होने लगी कि मुझे 2 है तो 10 किलो मिला और 20 वाले क्विंटल क्यों मिला। आगे उन्होंने कहा कि भैया इसमें दोष किसका है। उसने 20 पैदा किए, आपने 2 पैदा किए तो उसको क्विंटल मिलने लगा, इसमें जलन काहे का। जब समय था तो आपने दो ही पैदा किया, 20 क्यों नहीं किया। काहे का जलन भाई।
इसके अलावा मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने कोरोना से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की बड़ाई करते करते देश को 200 वर्षों तक अमेरिका का गुलाम बता दिया। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हम अमेरिका के 200 वर्ष तक गुलाम थे। पूरे दुनिया पर उसका राज था। कभी सूरज छिपता ही नहीं था। लेकिन आज के इस समय में वो डोल गया। पौने तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। अभी भी उसकी हालत खस्ती है। लेकिन मोदी जी ने हमें बचा लिया। अगर आज उनकी जगह कोई और नेतृत्व होता तो भारत का न जाने क्या हाल होता।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों तीरथ सिंह महिलाओं के जींस पहनने को लेकर विवादित बयान दिया था. तीरथ सिंह रावत ने एक कार्यक्रम में कहा था कि उन्हें औरतों को फटी हुई जीन्स में देखकर हैरानी होती है। उनके मन में ये सवाल उठता है कि इससे समाज में क्या संदेश जाएगा। उन्होंने कहा था कि आजकल के बच्चे बाजार में घुटनों पर फटी जींस को खरीदने जाते हैं और अगर फटी नहीं मिलती है तो उसे कैंची से काट लेते हैं।
तीरथ सिंह रावत ने कार्यक्रम में लोगों को एक वाक्य देते हुए कहा था कि एक बार जब वह हवाई जहाज में बैठे तो उनके साथ एक महिला बैठी थीं जो गम बूट पहने हुई थीं, उनकी जींस घुटनों पर फटी थीं, हाथों में कई कड़े थे और उनके साथ दो बच्चे भी थे। रावत ने कहा कि वह महिला एनजीओ चलाती है जो समाज के बीच में जाती हैं और स्वयं उनके दो बच्चे हैं लेकिन घुटने फटे हुए हैं तो ऐसे में वह क्या संस्कार देंगीं।

