उत्तरकाशी की टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन एक बार फिर से शुरू हो गया है। लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, पहाड़ के ऊपर वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन ने अपना काम शुरू कर दिया है। आज रेस्क्यू ऑपरेशन का 15वां दिन है। ड्रिलिंग मशीन के जरिए 200mm साइज में 90 मीटर खुदाई की योजना है। इसके अलावा टनल के टनल के अंदर अंब्रेला की सुरक्षा के लिए काम भी चल रहा है। दरअसल जहां अंब्रेला की सुरक्षा के लिए काम चल रहा है, वहां पर भारी भरकम ऑगर मशीन लगी हुई थी और रेस्क्यू टीम के लोग भी यहीं से अपने काम को अंजाम दे रहे थे।
ऑगर मशीन रुकने से बढ़ी मजदूरों और उनके परिजनों की परेशानी
अभी टनल के अंदर रेस्क्यू ऑपरेशन का काम रुका हुआ है। सिल्कयारा टनल में फंसी ऑगर मशीन को निकालने का चल रहा है। ऑगर मशीन बंद होने की वजह से सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजनों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि सरकार ने मजदूरों और उनके परिजनों के बीच बातचीत के लिए लैंडलाइन की व्यवस्था शुरू की है।
एयरफोर्स प्लाज्मा कटर लेकर पहुंची
उत्तराखंड के सीएम पुष्तर सिंह धामी ने शुक्रवार को जानकारी दी थी कि रेस्क्यू के लिए डाले जा रहे पाइप में फंसी ऑगर मशीन को निकालने के लिए हैदराबाद से प्लाज्मा कटर मंगाया गया है। शाम के समय एयरफोर्स की टीम ने DRDO की टीम को मंगाए गए संबंधित उपकरण डिलीवर कर दिए। कहा जा रहा है कि एक बार ऑगर मशीन निकलने के बाद 5 सदस्य वाली एक्सपर्ट्स की एक टीम मैनुअल ड्रिलिंग के लिए सुरंग में जाएगी, हालांकि इस काम में काफी समय लगने का अनुमान है।
उत्तरकाशी सुरंग में चल रहे ऑपरेशन से जुड़ी बड़ी बातें
- शुक्रवार को लगभग पूरे दिन ‘ड्रिलिंग’ का काम बंद रहा। ये समस्या कितनी गंभीर है, यह तब बता चला जब इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट आर्नोल्ड डिक्स ने बताया कि ऑगर मशीन “खराब” हो गई है। उन्होंने बताया कि क्रिसमस से पहले सभी 41 लोगों के सुरक्षित घर पहुंचने की उम्मीद है।
- NDRF के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) सैयद अता हसनैन ने बताया कि ऑपरेशन पूरा करने में लंबा समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि मैनुअल ड्रिलिंग के लिए एक्सपर्ट 47-मीटर रेस्क्यू टनल में एंट्री करेंगे फिर थोड़ी देर के लिए ड्रिलिंग करेंगे। पहले एक्सपर्ट के बाहर आने पर दूसरा एक्सपर्ट यह काम आगे बढ़ाएगा।
- पीएम नरेंद्र मोदी सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में हर रोज जानकारी ले रहे हैं।