Uttarkashi Tunnel Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को लेकर अच्छी खबर आई है। उत्तर काशी के सर्किल ऑफिसर प्रशांत कुमार ने बताया कि सुरंग के अंदर 40 लोग फंसे हुए हैं, उनसे संपर्क हो गया है। ये सभी लोग सुरक्षित हैं और उनतक पाइप लान के जरिए ऑक्सीजन और पानी पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि हमने टनल में फंसे लोगों से कल संपर्क स्थापित कर लिया था। हमने 15 मीटर टनल खोद दी है और करीब 35 मीटर बाकी है। सभी सेफ हैं और उन तक ऑक्सीजन व पानी पहुंचाया जा रहा है। हम साइड वे तैयार करके टनल के भीतर जा रहे हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे प्रांतीय रक्षा दल के जवान रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि ऑपरेशन बहुत स्पीड से चल रहा है। लोग लगे हुए हैं, कंपनी काम कर रही है। प्रशासन भी हमारे साथ खड़ा है। अभी हम अंदर गए थे, वहां सेफ्टी वालों का मजदूरों से संपर्क हुआ है।

उन्होने बताया, “पता चला है कि टनल में फंसे मजदूरों ने उनसे कहा है कि खाद्य सामग्री न भेंजे, हवा भेजें… यहां पर इतनी ज्यादा गर्मी हो गई है कि हम लोगों को बहुत ज्यादा गर्म हो गया है। उसके बाद उन्होंने यह भी कहा है कि हमारी साइड से टूट रहा है। वर्तमान में हम 205 मीटर पर हैं, वो लोग 270 मीटर पर हैं। 50, 60 मीटर खोदने के लिए बाकी हैं।”

कहां है यह टनल?

जिस टनल में मजदूर फंसे हुए हैं वह ब्रह्मखाल-यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर है। यह टनल चार धाम के लिए बनाए जा रहे ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है। डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुसार, टनल में फंसे हुए मजदूर बिहार, झारखंड, यूपी, वेस्ट बंगाल, ओडिशा, उत्तारखंड और हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं।

धामी बोले- भगवान हमारी मदद करें, अपना आशीर्वाद दें

सोमवार सुबह हालातों का जायजा लेने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब से घटना हुई है, तब से लगातार हम लोग इस घटना की जानकारी और जो भी बचाव का काम हो सकता है, उसके लिए सभी से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने हताया कि जैसे- जैसे मलबा हटाने का काम किया जा रहा है, वैसे ही मलबा ऊपर से नीचे आ रहा है। फिर भी लोगों को विश्वास है कि जल्दी से जल्दी सभी लोग बाहर निकलेंगे।

सीएम ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कल इस घटनाक्रम की जानकारी ली है और हर संभव सहायता का भरोसा दिया है। सभी एजेंसियां, एक्सपर्ट्स लोगों को निकालने के लिए काम कर रहे हैं। हमारी प्रार्थना है कि सभी फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जाए। भगवान हमारी मदद करें, अपना आशीर्वाद दें।