Uttarakhand News: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान किया है कि राज्य में जनवरी 2025 से यह कानून लागू हो जाएगा। राज्य सरकार द्वारा कहा गया कि अधिकारियों और कर्मचारियों को यूनिफॉर्म सिविल कोड के इस्तेमाल संबंधित ट्रेनिंग दी जा रही है।
राज्य सरकार द्वारा कहा गया कि जैसे ही ये ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस तरह यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।
गृहमंत्री अमित शाह ने की थी कानून की तारीफ
ध्यान देने वाली बात यह है कि मंगलवार 17 दिसंबर को राज्यसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के यूनिफॉर्म सिविल कोड की तारीफ की थी। आज बुधवार 18 दिसंबर को उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में उत्तराखंड निवे और आधारिक संरचना विकास बोर्ड की बैठक के दौरान सीएम धामी ने बड़ा ऐलान किया।
सरकार पूरा कर चुकी है होमवर्क
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने संकल्प के अनुसार समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में होमवर्क पूरा कर चुकी है। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड को न्यायसंगत और समतामूलक बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाने के लिए सरकार की ओर से कदम उठाया गया है।
सीएम बोले- लिए गए सभी के सुझाव
सीएम ने कहा कि समाज के हर वर्ग के सुझाव पर आधारित यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में कमेटी के सदसयों ने जाकर लोगों के सुझाव कलेक्ट किए थे। धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने की ओर पूरी तरह से अग्रसर है।
सीएम धामी ने कहा कि जहां एक ओर यह कदम सामाजिक समानता और एकता को सशक्त करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। वहीं इससे हमारा प्रदेश अन्य राज्यों के लिए भी पथ प्रदर्शक बन कर उभरेगा।