उत्तराखंड में कांग्रेस के एक नेता का भाजपा के पक्ष में मतदान करने पर ब्राह्मणों को सबक सिखाने की बात वाला कथित ऑडियो क्लिप सामने आया है। इस क्लिप पर भगवा पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कड़ी निंदा की है। मामले में संपर्क किए जाने पर कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी ने इस क्लिप को गतल ठहराया है और कहा है कि छेड़छाड़ कर क्लिप को तैयार किया गया है। नेता ने यह भी कहा कि उनकी छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर इसे लीक किया गया है।
क्या है पूरा मामलाः उत्तराखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आरोप है कि नेता ने ब्राह्मण विरोधी बाते कहीं है और एक विशेष जाति के खिलाफ बयान दिया है। इस बयान का ऑडियो वायरल हुआ है जिसेक बाद बीजेपी ने इस पर सख्त नाराजगी जताई है। गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में पंचायत चुनाव के आसपास शायद यह ऑडियो रिकॉर्ड हुआ था।
बीजेपी ने की निंदाः बता दें कि भाजपा ने उनकी टिप्पणी को सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने का प्रयास बताया है। मामले में उत्तराखंड भाजपा मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने कहा कि पार्टी कड़े से कड़े शब्दों में ऐसी टिप्पणी की निंदा करती है। इस पर भसीन ने कहा कि यह कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीतिक का एक और उदाहरण है।
नेताओं ने की आलोचनाः पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी का ऑडियो वायरल होने के बाद नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उनके ऐसा करने की उम्मीद नहीं थी। वहीं इस पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल इसे विनाश काले विपरीत बुद्धि बताया हैं। इन सब विवादों के बीच नेता ने बयान जारी कर इन आरोपों को खारिज किया है।