Uttarakhand Badrinath Avalanche: उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार सुबह 7.15 बजे एवलांच हुआ था। माणा गांव के पास हुए हिमस्खलन के कारण 57 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए। रेस्क्यू ऑपरेशन में ITBP, BRO, SDRF और NDRF की टीम जुटी हुई थी। हालांकि, अब रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है और सुबह फिर से इसे शुरू किया जाएगा। बर्फबारी की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी आ रही है। अभी तक 33 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है और 24 अभी फंसे हुए हैं। हादसे के दौरान सभी मजदूर 8 कंटेनर और एक शेड में मौजूद थे। रेस्क्यू किए गए सभी मजदूरों को माणा गांव में आईटीबीपी कैंप लाया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है। बचाए गए लोगों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी घटना पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
रेसक्यू ऑपरेशन में लगी 65 लोगों की टीम
रेस्क्यू ऑपरेशन पर बातचीत करते हुए उत्तराखंड डिजास्टर मैनेजमेंट के सचिव विनोद सुमन ने कहा कि क्षेत्र में लगातार बर्फबारी होने की वजह से वहां पर हालात बहुत ज्यादा मुश्किल हैं। बचाव अभियान में 65 लोगों की टीम लगी हुई है। फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी है। हमने सेना के हेलीकॉप्टरों की मांग की है। बचाए गए लोगों को माना में आईटीबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उत्तराखंड के सीएम धामी शनिवार को बद्रीनाथ आएंगे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी देहरादून से आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों और चमोली के डीएम से रेस्क्यू ऑपरेशन की लगातार जानकारी लेते रहे। अपने सभी कार्यक्रमों के दौरान भी मुख्यमंत्री धामी राहत एवं बचाव कार्य पर अपनी नजर बनाए हुए थे। पल-पल की जानकारी लेते हुए सीएम धामी बर्फ में फंसे सभी श्रमिकों के सुरक्षित रेस्क्यू के लिए अधिकारियों को निर्देश भी देते रहे। साथ ही मुख्यमंत्री धामी शनिवार को बद्रीनाथ धाम आएंगे और घायल मजदूरों का हाल-चाल जानेंगे। बद्रीनाथ धाम में आईटीबीपी आर्मी की ओर से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन का जायजा लेंगे।
5 कंटेनर मिले, तीन की खोज जारी, इन्हीं में फंसी मजदूरों की जान
मौसम विभाग की चेतावनी ने और बढ़ाई टेंशन
उत्तराखंड में खराब मौसम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में बहुत बड़ी चुनौती बन रहा है। आईएमडी ने उत्तराखंड के मौसम (Uttarakhand Weather Update) को लेकर जो भविष्यवाणी की है। उसने और चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग समेत अन्य जिलों में बारिश और बर्फबारी की स्थिति अभी बनी रहेगी।
उत्तराखंड सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
शासन ने माणा की घटना के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रभावित व्यक्तियों को मदद देने के साथ हेल्पलाइन नंबर 8218867005, 9058441404, 0135 2664315, टोल फ्री नंबर 1070 जारी किए गए हैं। अगर किसी को उक्त घटना की वजह से माणा क्षेत्र में किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो या इस घटना से संबंधित किसी तरह की कोई भी जानकारी हासिल करनी हो तो वह संबंधित नंबर्स पर फोन कर सकता है।
हेली एंबुलेंस को अलर्ट पर रखा गया
एम्स में हेली एंबुलेंस को भी अलर्ट पर रखा गया जबकि बेस और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के साथ ही श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को भी एक्टिवेट किया गया। हालांकि मौसम खराब होने और विजिबिलिटी कम होने की वजह से हेलीकॉप्टर के जरिए राहत और बचाव कार्यों में परेशानी आ रही थी। इसकी वजह से बचाव कार्य का सारा दारोमदार सेना के कंधे पर आ गया और सेना ने इसे बखूबी अंजाम भी दिया। पल-पल की अपडेट्स के लिए पढ़ें लाइव ब्लॉग