उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में बड़ी दुर्घटना हुई। रविवार (1 जुलाई) सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास यात्रियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी, जिसमें तकरीबन 48 लोगों की जान चली गई। वहीं, 12 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए। सूचना पर स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) के दस्ते ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को इसके बाद नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। गढ़वाल के पुलिस आयुक्त दिलीप जवालकर के मुताबिक, 22 शव बरामद कर लिए गए।
खबर लिखे जाने तक किसी भी मृतक की पहचान नहीं की जा सकी। दुर्घटना तब हुई, जब बस भौंनकोट से राम नगर जा रही थी। मामले की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बाबत खेद प्रकट किया। मृतकों के परिजन को सीएम ने इसके अलावा आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना को लेकर फोन कर जानकारी ली।
Highlights
जम्मू और कश्मीर में भी आज सुबह एक वाहन खाई में गिर गया, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई। यह दुर्घटना बंदीपोरा के गुरेज स्थित त्रागबल इलाके में हुई।
एएनआई के अनुसार, बस हादसे के दौरान करीब 11 लोग घायल हुए थे। पांच को इनमें से राम नगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों की संख्या 47 बताई जा रही है।
सीएम रावत ने कहा है कि वह घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचेंगे। दुर्घटना के बारे में उनकी राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा से बात हुई है। दोनों ने ही ने उन्हें हर संभव प्रकार की मदद का आश्वासन दिया है।
बस ग्वीन पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी थी। घटना के दौरान उसमें 45 से अधिक लोग सवार थे, जबकि उसमें तकरीबन 25-28 लोगों के बैठने की ही जगह थी। जिला आपदा कंट्रोल रूम ने इस बाबत 50 लोगों की मौत की पुष्टि की है। हालांकि, धुमाकोट थाने के होमगार्ड प्रमोद सिंह रावत का कहना है कि 47 लोगों की जान गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों को ऋषिकेश स्थित एम्स लाया जा रहा है। नौ घायलों को हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश के आईडीपीएल हेलीपैड लाया जाएगा, जहां से एंबुलेस से उन्हें एम्स में भर्ती कराया जाएगा।
सीएम ने मृतकों के परिजन को दो लाख रुपए, घायलों को 50 हजार त्वरित आर्थिक मदद के रूप में देने का ऐलान किया है। जरूरी पड़ने पर घायलों को देहरादून ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर इस्तेमाल होगा। सीएम ने इसके अलावा मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।
टि्वटर के जरिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, "बस दुर्घटना की खबर पाकर चिंतित हूं। जिला प्रशासन को तत्काल राहत-बचाव कार्य के निर्देश दिए है। पुलिस और एसडीआरएफ उनके साथ बचाव कार्य में जुड़े हैं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय के टि्वटर हैंडल से घटना पर दुख प्रकट किया गया। लिखा गया, "उत्तराखंड के बस हादसे के बारे में जानकर दुखी हूं। मृतकों के परिजन के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं कि वे जल्द से जल्द ठीक हों। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मौके पर टीमें हर संभव मदद मुहैया करा रही हैं।"
जानकारी पर एसडीआरएफ का दस्ता हेलीकॉप्टर से फौरन घटनास्थल के लिए रवाना हुआ था। हालांकि, उस दौरान दस्ते को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसका कारण पहाड़ी क्षेत्र था।
यह हादसा नैनीडांडा ब्लॉक के धूमाकोट इलाके में हुआ है। राहत और बचाव कार्य के दौरान कई शव निकाल लिए गए हैं, जबकि की बाकी की तलाश जारी है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। वहीं, जख्मी हुए लोगों का इलाज जारी है।