भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि इस फैसले से सबसे ज्यादा परेशान कालाधन रखने वाल हैं। उन्होंने कहा, “मैं समझ सकता हूं कि नोटबंदी के फैसले से लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन सबसे ज्यादा कालाधन रखने वाले भ्रष्टाचारियों को झेलना पड़ रहा है।” अमित शाह ने उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने इस राज्य को बेहद स्नेह के साथ बनाया था, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने राज्य को बर्बाद कर दिया।
भाजपा अध्यक्ष मंगलवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए। अल्मोड़ा के एसएस जीना कैम्पस ग्राउंड में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दोपहर डेढ़ बजे अल्मोड़ा के एसएसजे कैंपस पहुंचे थे। इस दौरान शाह को गदा भेंट की गई और उनका मंच पर भव्य स्वागत किया गया। अमित शाह ने कहा “हमारे नेता नोटबंदी से परेशान नहीं है, लेकिन नोटबंदी के बाद से मुलायम सिंह, मायावती, अरविंद केजरीवाल परेशान दिख रह हैं। जिसके पास काला धन नहीं उसे नोट बंदी की चिंता नहीं है।
I can understand that people are suffering due to #DeMonetisation, but corrupt people with black money are suffering more: Amit Shah pic.twitter.com/D9e6unS58V
— ANI (@ANI) November 22, 2016