उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी बागियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। बता दें कि पार्टी ने उत्तराखंड में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 90 सदस्यों को पार्टी से बाहर कर दिया है। भाजपा ने पार्टी से बाहर किए गए सदस्यों के नामों की लिस्ट भी जारी की है। बीते दिनों भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 40 कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर कर दिया था। अब कुछ और कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर किया गया है, जिसके बाद भाजपा से बाहर हुए कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़कर 90 हो गई है।
क्या है इस कार्रवाई की वजह?: बता दें कि उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं। जिन्हें लेकर हुए टिकट बंटवारे से कई कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। यही वजह है कि कई कार्यकर्ताओं ने टिकट ना मिलने या फिर अपने उम्मीदवार को टिकट ना मिलने के विरोध में बागी तेवर अपना लिए थे। जिसके बाद पार्टी यह कार्रवाई की है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। ऐसी खबरें हैं कि पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने काफी समय पहले से ही चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी थीं, लेकिन अब टिकट बंटवारे में नजरअंदाज किए जाने के बाद उन्होंने बागी तेवर अपना लिए और कई नेताओं ने चुनाव के लिए नामांकन भी कर दिया।
Bharatiya Janata Party (BJP) Uttarakhand has expelled 90 members from the party for ‘indulging in anti-party activities.’ pic.twitter.com/LhzX0GZgKO
— ANI (@ANI) October 4, 2019
सूत्रों के अनुसार, पार्टी को उम्मीद थी कि यह क्षणिक विरोध है और जिन नेताओं ने पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के खिलाफ पर्चा भरा है, वह नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख तक अपना नामांकन वापस ले लेंगे, लेकिन आखिरी तारीख बीत जाने के बाद भी जब कई नेताओं ने नामांकन वापस नहीं लिया तो पार्टी ने इन कार्यकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है।
बता दें कि 5 अक्टूबर यानि कि रविवार को उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होगा। चुनावों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रविवार को राज्य के 30 ब्लॉकों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सीटों के लिए चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले यानि कि गुरुवार को रोक दिया गया।