Assembly Election Results: पांच राज्यों के चुनावी रुझान आने के बीच साफ हो गया है कि पंजाब में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप का झाड़ू चल गया है, जबकि उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है। चार राज्यो में जीत के बाद भाजपा उत्साहित है।
पीएम मोदी ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि आज उत्सव का दिन है। उन्होंने कहा- “यहां से हम दो पटरियों पर एक साथ तेजी से काम करने वाले हैं। एक तरफ गांव, गरीब, छोटे किसान और लघु उद्यमी के कल्याण पर हमारा जोर है। वहीं दूसरी तरफ देश के संसाधनों, देश की युवाशक्ति को नए अवसर देकर हम आत्मनिर्भरता के मिशन को तेज करना चाहते हैं।
वहीं कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि बहुत ज़ल्द कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाकर इन सभी हार के कारणों और पांचों राज्यों के चुनाव पर एक व्यापक अंतरमंथन कांग्रेस कार्यसमिती करेगी।
ताजा ट्रेंड्स के मुताबिक, पांचों सूबों में क्या दिख रही है फिलहाल तस्वीर?:
उत्तर प्रदेश में बीजेपी+ 273, सपा+ 125, बसपा 1, कांग्रेस दो और अन्य 2 सीट पर।
पंजाब में आप 92, कांग्रेस 18, अकाली+ 4, बीजेपी+ 2 और अन्य एक पर।
Assembly Election 2022 Result: यहां पाएं पल-पल के ताजा अपडेट्स
उत्तराखंड में बीजेपी 48, कांग्रेस 18, बसपा 0 और अन्य सीट पर 4।
गोवा में बीजेपी की 20 सीटों पर जीत या आगे है। वहीं, कांग्रेस 12 पर, टीएमसी+ 2, आप+ दो और अन्य चार सीट पर बढ़त लिए हैं।
मणिपुर में बीजेपी 32, कांग्रेस-5 , अन्य 23 पर आगे हैं।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नतीजों से जुड़े पल-पल के अपडेट्स पाएं यहां
Assembly Election Results 2022 Live, Vidhan Sabha Chunav Parinam Live:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने भारत को कई प्रधानमंत्री दिए हैं। यह इस राज्य के लोगों ने यूपी में एक मुख्यमंत्री को दूसरा मौका दिया है। उन्होंने कहा, 'हमारी मां-बहनों, हमारे युवाओं ने जिस तरह बीजेपी को पूरा समर्थन दिया है, वह अपने आप में एक बड़ा संदेश है. मैं इस बात से भी संतुष्ट हूं कि पहली बार के मतदाताओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और भाजपा की जीत सुनिश्चित की. गोवा, यूपी और मणिपुर में वोट शेयर बढ़ा है।
मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह ने भाजपा की जीत पर जनता को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा- मैं भाजपा को फिर से बहुमत मिलने के लिए मणिपुर की जनता का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। साथ ही पार्टी के जो सबसे बड़े नेता हैं जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य का भी शुक्रिया करता हूं। उनके मार्गदर्शन से हमें बहुमत मिली है।
पीएम मोदी ने चार राज्यों में जीत को लेकर मतदाताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा- " आज उत्साह का दिन है, उत्सव का दिन है। ये उत्सव भारत के लोकतंत्र के लिए है। मैं इन चुनावों में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उनके निर्णय के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं। "
नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि आज जहां हम चार राज्यों में अपने बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए खड़े हैं। वहीं कल असम म्युनिसिपल बोर्ड के जो नतीजे आएं हैं वहां 80 म्युनिसिपल बोर्ड में से 77 भाजपा ने जीते हैं। आज वहां मझोली में उपचुनाव भी था, वह सीट भी भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीती है।
जेपी नड्डा ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो नतीजे आए हैं, जिसमें एकतरफा चार राज्यों की जनता का आशीर्वाद हमें मिला है। इसमें जो योगदान भारत की जनता ने किया है, वो बताता है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए गए कार्यक्रम, उनके द्वारा चलाई गई नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई है।
पीएम मोदी समेत तमाम बीजेपी के बड़े नेता बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं। यहां पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
गोवा भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने कहा है कि राज्य के 3 निर्दलीय विधायकों ने बोजेपी को अपना समर्थन पत्र दिया है। इसलिए भाजपा के पास बहुमत के आंकड़े पूरे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनाएगी।
गोवा के सीएम प्रमोदी सावंत ने कहा है कि भाजपा की कोशिश 22+ सीटों पर जीत हासिल करनी की थी। लेकिन भाजपा उम्मीदवार तीन सीटों पर 77 मतों से चुनाव हार गए हैं। ऐसा नहीं होता तो हम जरूर 22+ सीट जीत जाते। उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह और अन्य पार्टी नेताओं को देता हूं।
मणिपुर में बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ रही है। पार्टी की बढ़त को देखते हुए इंफाल में पार्टी कार्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी की जा रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली स्थित मुख्यालय पहुंच गए हैं। उनके अलावा राजनाथ सिंह, अमित शाह, स्मृति ईरानी भी पहुंच गई हैं। पीएम मोदी कुछ ही देर में मुख्यालय पहुंचेंगे।
आप के सीएम फेस भगवंत मान जीत के बाद अपने घर संगरूर पहुंचे हैं। उनके पहुंचते ही वहां आप समर्थकों की भीड़ जुट गई है और मान के समर्थन में जमकर नारेबाजी हो रही है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के मुख्यमंत्रियों और नेताओं को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा में विश्वास व्यक्त करने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने जसवंतनगर सीट से जीत हासिल कर ली है। शुरुआती रुझानों में शिवपाल पीछे चल रहे थे।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं। इस दौरान वहां मौजूद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त तरीके से स्वागत किया है और जिंदाबाद के नारे लगाए हैं।
अभी तक के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी ने 20 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं कांग्रेस ने 9 सीटें जीतीं हैं और 2 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक और AAP ने 2-2 सीटें जीतीं हैं। गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी ने 1-1 सीट जीती है। निर्दलीय के हिस्से 3 सीटें आईं हैं।
अभी तक के आंकड़ों के अनुसार यूपी में बीजेपी ने 30 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, साथ ही 220 सीटों पर आगे चल रही है। अखिलेश यादव की पार्टी ने अभी तक 3 सीटों पर जीत हासिल की है और 113 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल ने 1 सीट जीता है और 11 सीटों पर आगे है। सपा की सहयोगी पार्टी आरएलजी 8 सीटों से आगे है। वहीं कांग्रेस के हिस्से एक सीट आई है और एक पर आगे चल रही है।
चुनाव आयोग के अनुसार उत्तराखंड में बीजेपी ने अभीतक 20 सीटें जीत ली हैं और 27 सीटों से आगे चल रही है। इसके साथ ही कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है और 13 विधानसभा सीटों पर आगे है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार आम आदमी पार्टी ने 79 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 13 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस के हिस्से में अभीतक 13 सीटें आईं हैं और 5 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल 3 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी गठबंधन ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि बीएसपी के हिस्से एक सीट और अन्य ने एक पर जीत हासिल की है।
मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने थौबल सीट से चुनाव जीत लिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के एल बसंत सिंह को 2,543 मतों के अंतर से हराया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि चारों राज्यों में भाजपा की जीत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जीत है। उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगी। हमें इस बात का विश्वास है।
गोरखपुर शहरी सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव जीत गए हैं। सीएम योगी गोरखपुर से एक लाख से अधिक वोटों से जीते हैं।
पंजाब में खुद चुनाव हारने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी को चार राज्यों में जीत पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी को शुभकामनाएं।
बोम्मई ने कहा कि 5 राज्यों में से 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने वाली है, ये स्पष्ट है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 2024 में सरकार बनाने जा रही है। मुझे विश्वास है कि हम 2023 में कर्नाटक की सत्ता में वापसी करेंगे।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने निर्णय लिया है कि वे बहुत ज़ल्द कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाकर इन सभी हार के कारणों और पांचों राज्यों के चुनाव पर एक व्यापक अंतरमंथन कांग्रेस कार्यसमिती करेगी।"
भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा, "जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते थे उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है, मेरे विश्वास की प्रचंड जीत हुई है। जिस तरह से योगी जी ने इसे आत्मसात किया मुझे लगता है कि इससे अच्छी सरकार नहीं हो सकती। आज मैं सिर्फ एक ही नारा दूंगी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब के सब हैं भाजपाई।"
हरीश रावत ने कहा कि हमको जनता ने विपक्ष के रूप में भूमिका अदा करने का आदेश दिया है हम उसको पूरी निष्ठा से निभाएंगे। हमारे प्रयासों में जो कमी रही उसको मैं स्वीकार करता हूं। कैंपेन कमेटी का चेयरमैन होने के तौर पर मैं हार की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 5 राज्यों में चुनाव परिणाम कांग्रेस की आशाओं के विपरीत रहें। हमें उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में बेहतर परिणामों की उम्मीद थीं लेकिन, हम स्वीकार करते हैं कि हम लोगों का आशीर्वाद पाने में असफल रहें। पंजाब के लिए हम AAP और भगवंत मान को बधाई देते हैं।
भाजपा की जीत पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "हमें विश्वास था कि 4 राज्यों में बीजेपी और NDA सत्ता में आएगी और पांचवें राज्य में हमारी कोशिश थी लेकिन पंजाब के बारे में हमें इतना भरोसा नहीं था। मोदी जी ने 8 सालों में जो काम किए हैं उसको जनता ने समर्थन दिया है। मैं जनता का आभार प्रकट करता हूं।"
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हर जगह मायूसी का सामना करना पड़ा है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "जनता के फ़ैसले को विनम्रता से स्वीकार किया है। जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं। हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे।"
पंजाब चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। ऐसे में लोगों को धन्यवाद देते हुए आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया। इस चुनाव में बड़े-बड़े चेहरे हार गये। यह बहुत बड़ा इंकलाब है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में कहां किसकी सरकार बनेगी? यह आज शाम तक साफ हो जाएगा। यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए इन इलेक्शंस में यूपी सियासी तौर पर सबसे अहम है। वहां सात चरण में मतदान हुआ, जबकि उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में एक ही चरण में वोट पड़े और मणिपुर में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान संपन्न हुआ था।
इन चुनावों का खासा राजनीतिक महत्व भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, उनमें से सिर्फ पंजाब को छोड़कर चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन है। भाजपा ने इस बार कांग्रेस शासित पंजाब में भी जीत के लिए एड़ी चोटी को जोर लगा रखा है, जबकि आम आदमी पार्टी भी वहां एक प्रमुख कंटेंडर (प्रतिद्वंद्वी) के रूप में उभरी।