उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 26 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा ने ये आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि जनपद के सभी प्राथमिक,उच्च प्राधमिक, माध्यमिक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों, मदरसों, डिग्री कॉलेज, डायट और टेक्निकल इंस्टीट्यूट को जारी की गई तिथियों के दौरान बंद रखा जाएगा।

जिला मजिस्ट्रेट अरविंद मल्लपा ने एक आधिकारिक आदेश जारी कर इस अवधि के दौरान सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल, मदरसा, डिग्री कॉलेज, डीआईईटी और तकनीकी संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया।

इसी तरह के आदेश उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में भी जारी किए गए हैं। यहां भी कांवड़ मेले के चलते आंगनवाड़ी केंद्रों के साथ-साथ कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल 27 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे। इसके अलावा कांवर यात्रा के दौरान छात्रों की सुरक्षा के लिए, वाराणसी, इंदौर और उज्जैन में अधिकारियों ने स्कूल शेड्यूल में बदलाव किया है। इन जिलों के स्कूल पूरे सत्र में सोमवार को साप्ताहिक बंदी रखेंगे और इसके बजाय रविवार को कक्षाएं संचालित करेंगे।