कांवड़ यात्रा में हिंदू दोस्तों के साथ हिस्सा लेने वाले मुस्लिम युवक की उसी के समाज के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि मुसलमानों ने न केवल उस युवक को पीटा, बल्कि उसके परिजन से भी मारपीट की। हालांकि, पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

पीड़ित इरशाद यूपी के बागपत जिले के रहने वाले हैं, जो हिंदू मित्रों के साथ कांवड़ यात्रा के तहत उत्तराखंड के हरिद्वार गंगा जल लेने गए थे। स्थानीय लोगों की मानें तो वह लंबे समय से कांवड़ यात्रा पर जा रहे हैं, पर इस बार इरशाद का इस यात्रा पर जाना, वहां से जल लाना और भोले बाबा पर उसे चढ़ाना उन्हीं के धर्म के लोगों को रास न आया।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि बुधवार रात कुछ लोग बार्का गांव स्थित इरशाद के घर पहुंचे, जिन्होंने उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। पिता इकरामुद्दीन ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो उन पर भी हमला बोल दिया। घटना के दौरान उन दोनों को गंभीर चोटें आईं। हिंदू जागरण मंच इस मसले पर बड़ौत पुलिस थाने पहुंचा और शिकायत कर हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

बड़ौत सीओ रमानंद कुशवाहा के हवाले से बताया गया कि पुलिस हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है। इससे एक हफ्ते पहले, बागपत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स बीच सड़क पर केक को बंदूक की गोलियों से काटते दिख रहा था। पुलिस ने उस मामले का भी संज्ञान ले लिया और वीडियो में नजर आ रहे शख्स की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।