मोटर व्हीकल (संशोधित) एक्ट 2019 के नए नियमों और बढ़े जुर्माने के बाद जहां लोग सावधानी बरतने के साथ इस पर नाखुशी और असहमति जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अनोखा मामला सामने आया है। कार ड्राइव करने के दौरान वहां एक शख्स का ई-चालान काट दिया गया, जिसके बाद से वह कार ड्राइव करते वक्त भी हेलमेट पहन रहा है।

दरअसल, पीयूष वार्ष्णेय का दावा है कि उन्हें 27 अगस्त को चार पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट न पहनने को लेकर 500 रुपए का ई-चालान जारी किया गया था। समाचार एजेंसी एएनआई को उन्होंने बताया, “चालान में स्पष्ट तौर पर मेरी कार का नंबर और लगाई गई पेनाल्टी का जिक्र था।”

अब वह इसी के विरोधस्वरूप कार ड्राइव करते वक्त भी हेलमेट पहनकर निकलते हैं। उन्होंने आगे कहा- दोबारा चालान कटने के डर से मैं अब कार ड्राइव करने समय भी हेलमेट पहनता हूं। हालांकि, अधिकारियों ने इस मसले को चूक बताया और कहा कि जांच-पड़ताल के बाद मामले का हल कर दिया जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस सुप्रीटेंडेंट अजीजुल हक के हवाले से एएनआई की रिपोर्ट में कहा गया, “हमें इस बारे में शिकायत मिली है। कई बार डेटा की गलत फीडिंग की वजह से ऐसी गलतियां हो जाती हैं। अगर गलती पाई गई, तो हम उस ई-चालान को रद्द कर देंगे।”

बता दें कि 28 अगस्त 2019 को परिवहन मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें मोटर व्हीकल (संशोधित) एक्ट के तहत आने वाले उन सभी कानूनों का जिक्र किया गया था, जो कि एक सितंबर 2019 से प्रभाव में आए हैं।