पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूपी के ग्रेटर नोएडा में ‘उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले‘ के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में ‘मेक इन इंडिया’ पर जोर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार ‘मेक इन इंडिया’ पर ध्यान केंद्रित कर रही है। देश में ‘चिप से लेकर शिप’ बनाने का लक्ष्य है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रिसर्च और इनोवेशन में निवेश बढ़ाने का आह्वान भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनना होगा। भारत में हर वह चीज जो बन सकती है और उसे यहीं बनाना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने बताया कि रूस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में स्थापित फैक्टरी में जल्द ही एके-203 राइफल को बनाना शुरू किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम जीवंत रक्षा क्षेत्र विकसित कर रहे हैं, ऐसा इको सिस्टम बना रहे हैं जहां हर पुर्जे पर ‘मेड इन इंडिया’ का चिह्न हो।
यह भी पढ़ें: भारत में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या, इसका सीधा रिश्ता वोट चोरी से: राहुल गांंधी
‘GST में सुधार आगे भी जारी रहेंगे’
कार्यक्रम में जीएसटी दरों में हाल में की गई कमी पर भी बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि GST में सुधार आगे भी जारी रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों से गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए टैक्स में उल्लेखनीय कमी आई। उन्होंने कहा कि जीएसटी में संरचनात्मक सुधार भारत की विकास गाथा को नई उड़ान देंगे। भारत की अर्थव्यवस्था के मजबूत होने से लोगों पर कर का बोझ और कम होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर अपने कार्यकाल में टैक्स की ‘लूट’ मचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने न सिर्फ टैक्स बड़े पैमाने पर कम किया है बल्कि महंगाई भी कम की है। उन्होंने कहा, “जीएसटी सुधारों से गरीब, नव मध्यम वर्ग, मध्यम वर्ग सभी की बचत हुई है लेकिन इसके बावजूद कुछ राजनीतिक दल देश के लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं… कांग्रेस और उसके साथी दल 2014 से पहले के उनके शासनकाल की नाकामियां छुपाने के लिए जनता से झूठ बोल रहे हैं।”