औरैया में हुई सड़क दुर्घटना पर यूपी की योगी सरकार ने दु:ख जताते हुए सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सरकार ने दो एसएचओ को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। निलंबित होने वालों में कोसी कलां मथुरा और फतेहपुर सिकरी आगरा के एसएचओ शामिल हैं। सरकार ने एसएसपी, आईजी और एडीजी से रिपोर्ट मांगा है। पीएम मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताया है।

दरअसल, कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रक और एक डीसीएम मेटाडोर यूपी के औरैया में शनिवार की सुबह  दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 22 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 15 की हालत गंभीर बनी हुई है। ये दुर्घटना अहले सुबह हुई।

पुलिस ने बताया कि कुछ श्रमिक दिल्ली से आ रहे थे और औरैया कानपुर देहात राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के पास सुबह तीन से साढ़े तीन बजे के बीच चाय पीने के लिये रुके थे तभी यह हादसा हुआ। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहन पलट कर नजदीक के एक गड्ढे में जा गिरे। मरने वाले श्रमिकों में अधिकतर झारखंड, पश्चिम बंगाल के थे जबकि दो श्रमिक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के थे ।

अधिकारियों ने बताया कि जो वाहन खड़ा हुआ था वह दिल्ली से आ रहा था और मध्य प्रदेश जा रहा था जबकि दूसरा वाहन राजस्थान से आ रहा था। यह दोनों वाहन प्रवासी मजदूरों को उनके गृह नगर लेकर जा रहे थे क्योंकि लॉकडाउन के दौरान ये लोग बेरोजगार हो गए थे और घर जाने के लिये परेशान थे।

औरेया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 3.30 बजे हुआ। सभी घायलों को औरैया के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। औरैया की मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी मरीजों को सैफई के पीजीआई में रेफर किया गया है।

कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है। ये मजदूर पैदल ही अपने घरों को निकल रहे हैं। इस दौरान प्रवासी मजूदर हादसों के भी शिकार हो रहे हैं। बीते दिनों महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल पटरियों पर सो रहे मजदूरों को मालगाड़ी ने कुचल दिया था, जिसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई थी। वहीं एमपी में एक सड़क हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई थी। अब औरेया में हुए हादसे में 24 मजदूरों ने अपनी जान गंवायी है।