Mohammad Harun Seelampur: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दिल्ली के सीलमपुर निवासी मोहम्मद हारून को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिज्म स्क्वाड Anti-Terrorism Squad (ATS) का आरोप है कि हारून के पाकिस्तानी एजेंसियों से संबंध हैं और उसने भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी बेहद अहम बातों को उनके साथ शेयर किया था। जबकि हारून के परिवार का कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है और वह इसलिए पाकिस्तान जाता था क्योंकि वहां उसकी दूसरी पत्नी रहती है। हारून कबाड़ का काम करता है।
बताना होगा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पिछले कुछ दिनों में हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हाई कमीशन के कर्मचारी के संपर्क में था हारून
ATS ने कहा है कि हारून पाकिस्तान हाई कमीशन के एक कर्मचारी के साथ मिलकर काम कर रहा था। ATS के मुताबिक, हारून पाकिस्तान में रह रहे अपने परिवार के संपर्क में था और इसके लिए उसे वीजा की जरूरत होती थी। हारून इसके लिए हाई कमीशन के कर्मचारी से संपर्क करता था। वह कर्मचारी पैसे जमा करने के लिए हारून के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करता था।
इसका पता चलने पर इस कर्मचारी को भारत सरकार ने “persona non grata” घोषित कर दिया था और उसे भारत छोड़ने का हुक्म सुनाया था।
‘न्यूज से पता चला वो You Tube चलाती है…’, ज्योति मल्होत्रा को पड़ोसी भी ढंग से नहीं जानते
हारून के भाई वसीम ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनके भाई की माली हालत कमजोर है, वे लोग चार भाई हैं और हारून सीलमपुर वाले घर से ही अपनी कबाड़ की दुकान चलाता है।
पाकिस्तान के गुजरांवाला में रहती है दूसरी पत्नी
बीते बुधवार को पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में वसीम के घर पर पहुंचे थे। वसीम ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने हारून से पूछा कि क्या वह हाल में पाकिस्तान गया था। इस पर हारून ने बताया कि वह अपनी पत्नी से मिलने गया था क्योंकि उसकी पत्नी पाकिस्तान के गुजरांवाला में रहती है।
वसीम के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने हारून का फोन छीन लिया और उसे ले गए। इसके बाद वसीम और उसके परिवार वालों को बताया गया कि उनका भाई एटीएस के साथ नोएडा में है जबकि अगले दिन बताया कि वे हारून से मिलने के लिए लखनऊ आ जाएं। हारून के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की तमाम गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Jyoti Malhotra के साथ देश के 8 गद्दार और गिरफ्तार, इनके चैट देख उड़े जाएंगे आपके भी होश
पत्नी को लाना चाहता था दिल्ली
वसीम ने बताया कि हारून ने दो शादियां की हैं। पहली शादी 2007 में दिल्ली की एक महिला से हुई थी और उससे तीन बच्चे हैं जबकि दूसरी शादी कोविड लॉकडाउन के दौरान पाकिस्तान में चचेरी बहन से की थी। वसीम के मुताबिक पहले हारून ने उन्हें दूसरी शादी के बारे में नहीं बताया लेकिन जब वह बार-बार पाकिस्तान जाने लगा तो हमने उससे गहराई से पूछा। इस पर हारून ने बताया कि वह दूसरी पत्नी को दिल्ली लाना चाहता था लेकिन नहीं ला पाया। वसीम ने इस बात से इनकार किया कि उसका भाई वीजा के काम में शामिल था।
यह भी पढ़ें- सपा प्रमुख अखिलेश यादव की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ वायरल तस्वीर फर्जी है, दावा गलत