उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची का अपहरण कर उसकी दर्दनाक हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं बच्ची की हत्या के विरोध में लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। पुलिस ने घटना की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। कई राजनेताओं और फिल्मी हस्तियों ने भी इस घटना पर दुख और गुस्सा जाहिर किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और नेता प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
बता दें कि बीते रविवार को अलीगढ़ के टप्पल इलाके में बच्ची का शव कूड़े से उस वक्त बरामद हुआ जब कुत्ते उसके शव को खींच रहे थे। शव को देखकर लग रहा था कि बच्ची की हत्या बड़ी ही निर्ममता से की गई है। पुलिस जांच में पता चला है कि बच्ची की हत्या उधार ना चुकाने की रंजिश के चलते की गई है। खबर के अनुसार, टप्पल इलाके के एक गांव से एक बच्ची लापता हो गई थी। इसे लेकर बच्ची के परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत की। शिकायत दर्ज कराने के 5 दिन बाद ही एक कूड़े के ढेर से बच्ची का शव बरामद हुआ।
अलीगढ़ के एसएसपी ने बताया कि बच्ची के साथ बलात्कार नहीं हुआ है और बच्ची की हत्या गला दबाकर की गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी जाहिद और असलम को गिरफ्तार कर लिया है। खबर के अनुसार, बच्ची के पिता ने आरोपी से 40 हजार रुपए उधार लिए थे और उनमें से 35 हजार रुपए चुका दिए थे। बाकी बचे हुए 5 हजार रुपए को लेकर विवाद था।
वहीं घटना के खुलासे के बाद इसे लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। घटना की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत करने का फैसला किया है। फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया है और इस पर गहरा दुख जताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि “अलीगढ़ में छोटी बच्ची की दर्दनाक हत्या से अचंभित और व्यथित हूं। कोई इंसान किसी बच्ची के साथ इतनी निर्दयता कैसे कर सकता है? इस निर्दयी अपराध के लिए कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उत्तर प्रदेश पुलिस को त्वरित कार्रवाई कर हत्यारों को सजा दिलानी चाहिए।” प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है। प्रियंका ने लिखा कि “अलीगढ़ में बच्ची की हत्या मासूम बच्चों के खिलाफ एक और अमानवीय अपराध है। मैं यह कल्पना भी नहीं कर सकती कि उसके माता-पिता को कैसा महसूस हो रहा होगा। हम लोग क्या बन गए हैं?”
अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर इस घटना पर दुख प्रकट किया है। अमिताभ बच्चन के अलावा कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी, अभिनेता अनुपम खेर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग समेत कई हस्तियों ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है और इस पर दुख जताया है।
