यूनाइटेड स्‍टूडेंट्स डेमोक्रेटिक फ्रंट( यूएसडीएफ) ने आरएसएस सदस्‍यों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्‍महत्‍या के विरोधस्‍वरूप प्रदर्शन के दौरान हेदुआ पार्क में आरएसएस सदस्‍यों ने उनसे मारपीट की। आरएसएस ने आरोपों का खंडन किया है। यूएसडीएफ समर्थकों का कहना है कि, जैसे ही वे हेदुआ पार्क के पास पहुंचे आरएसएस सदस्‍यों ने उन्‍हें रोकने की कोशिश की। ऐसा करने में असफल रहने पर मारपीट की। आरएसएस दफ्तर की ओर जाने लगे तो उन्‍हें गालियां दी गई। इस दौरान निर्दयता से मारपीट की गई और महिलाओं को भी नहीं छोड़ा गया।

इस बारे में आरएसएस ने कहा कि, ‘हमें सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि वे हमारे दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगे। हमने उनके लिए मिठाई और पानी की व्‍यवस्‍था की। लेकिन हेदुआ के पास आने पर वे पवित्र धागे जलाने लगे गए। कुछ स्‍थानीय लोगों ने उनसे मारपीट की होगी लेकिन हम इसमें शामिल नहीं थे।’ पुलिस का कहना है कि यूएसडीएफ के 5 महिलाओं समेत 17 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। बाद में डिवीजनल कमिश्‍नर ने मौके का दौरा किया।

गौरतलब है कि पीएचडी स्‍कोलर रोहित ने इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद यूनिवर्सिटी के होस्‍टल में फांसी लगा ली थी। इस घटना के बाद देशभर में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए हैं।