भारत पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से आतंकवादी समूहों को किसी भी तरह का समर्थन बंद करने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की और पाकिस्तान से आतंकवादी समूहों को किसी भी तरह का समर्थन बंद करने के लिए ठोस कदम उठाने की अपनी अपील दोहराई।

दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन व्यक्त किया। इसके साथ ही संचार में सुधार के लिए निरंतर प्रयासों को प्रोत्साहित किया, जैसा कि अमेरिका द्वारा जारी उनके आह्वान के एक रीडआउट में बताया गया है।

भारत-पाकिस्तान तनाव पर बोल चुके हैं ट्रंप

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था दोनों देश शांति का रास्ता अपनाएं। ट्रंप ने कहा कि उन्हें दोनों देशों की स्थिति की जानकारी है। ट्रंप ने कहा कि मेरा रुख साफ है। मैं दोनों देशों के साथ मिलकर काम करता हूं और चाहता हूं कि वे इसे सुलझा लें। ट्रंप ने इस घटना को शर्मनाक बताया।

‘अगर मैं कुछ मदद कर सकता हूं तो…’: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच ट्रंप का बड़ा बयान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी। जिसके जवाबी कार्रवाई करते हुए बीते मंगलवार-बुधवार की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की। इसके बाद से ही पाकिस्तान बार-बार जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में अटैक कर रहा है। वहीं भारतीय सेना लगातार जवाबी हमला कर रही है।