आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को बीएस बस्सी को यूपीएससी का सदस्य बनाए जाने पर कहा कि भाजपा ने बस्सी का एहसान चुकाया है। आप नेता आशुतोष ने कहा कि इससे यह साबित हो गया कि “बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता” को सरकार ने “उपकृत” किया है।
आप नेता आशुतोष ने कहा, “यह साबित हो गया कि भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता का अहसान चुकाया गया है। नियुक्ति सरकार का विशेषाधिकार है। यह साफ हो गया है कि किसके इशारे पर मिस्टर बस्सी काम कर रहे थे और उनका एहसान चुकाया गया है।’
उन्होंने कहा, ‘आम आदमी पार्टी साफ-साफ कहती रही है कि बस्सी भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता के तौर पर काम कर रहे थे। इसलिए UPSC सदस्य के तौर पर नियुक्ति तथ्य को साबित करती है कि वह भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता थे और हैं।’
बस्सी को मंगलवार को पांच साल के कार्यकाल के साथ UPSC का सदस्य नियुक्त किया गया।

