त्रिपुरा में विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डालने को लेकर शुक्रवार को पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया, जिसके विरोध में विपक्षी दलों ने सदन से बहिर्गमन किया। विधानसभा अध्यक्ष विश्वबंधु सेन ने सदन में व्यवधान पैदा करने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और टिपरा मोथा के तीन विधायकों को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया।

टिपरा मोथा के निलंबित विधायकों में बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबार्मा शमिल हैं। विधानसभा के अध्यक्ष के इस फैसले के विरोध में विपक्षी सदस्यों ने सदन का बहिष्कार किया।

त्रिपुरा असेंबली का शुद्धीकरण कर रहे थे कांग्रेस विधायक

हंगामा तब हुआ जब 13वीं असेंबली के पहले बजट सेशन के पहले दिन कांग्रेस विधायक सुदीप बर्मन गंगाजल लेकर सदन में पहुंचे। वो असेंबली में हर उस जगह पर गंगाजल का छिड़काव करने लगे, जहां पर वो गए। उनका कहना था कि बीजेपी विधायक जाधव लाल नाथ ने असेंबली में पोर्न फिल्म देखी थी। लेकिन उसके बाद भी स्पीकर ने कोई एक्शन नहीं लिया। लिहजा सदन को गंगाजल से शुद्ध करने की जरूरत है।

उनके इस कदम के बाद असेंबली में हंगामा मच गया। इसके बाद TIPRA Motha के अनिमेश देबबर्मा (नेता विपक्ष) ने खड़े होकर स्पीकर से क्या वो बीजेपी विधायक के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाने की अनुमति देंगे। स्पीकर के इनकार के बाद सदन में हंगामा मच गया। उस दौरान कई विधायक अपनी सीट से उठकर आवाज उठा रहे थे। स्पीकर विश्वबंधु सेन ने विधायकों से कहा कि वो अपनी सीट पर जाकर बैठ जाए। लेकिन विधायक नहीं माने।

सदन की कार्यवाही के दौरान अश्लील फिल्म देखते मिले थे बीजेपी विधायक

मार्च में सोशल मीडिया पर एक 54 सेकेंड की क्लिप सामने आई थी। इसमें बीजेपी विधायक जाधव लाल नाथ पोर्न फिल्म देखते नजर आए थे। हालांकि उनका तर्क था कि उनके फोन पर बार बार कॉल आ रही थीं। इसी दौरान अश्लील फिल्म उनके फोन में अपने आप चलने लगी थी। जैसे ही उनको पता लगा वैसे ही उन्होंने फोन को बंद कर दिया। उनका कहना था कि वो जानते हैं कि सदन में फोन के प्रयोग पर पाबंदी है।