लखीमपुर खीरी मामले के आरोपी आशीष मिश्र के पिता अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर शुक्रवार को भी सदन में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन के चलते लोकसभा की कार्यवाही सोमवार 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

शुक्रवार को विपक्षी सांसदों ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को हटाने की मांग करते हुए प्लेकार्ड भी लहराया। शुक्रवार को प्रश्नकाल के साथ लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद ही विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने सदन में मंत्रियों के बोलने के दौरान भी प्लेकार्ड लहराए। सदन की कार्यवाही रिकॉर्ड कर रहे कई कैमरे में ये प्लेकार्ड साफ़ साफ़ दिखे। जिनमें लिखा हुआ था कि किसानों के हत्यारे को हटाओ।

गुरुवार को भी संसद के दोनों सदनों में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार हंगामा हुआ था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी लोकसभा में अजय मिश्र टेनी के इस्तीफ़े की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि ये कहा गया कि लखीमपुर खीरी मामला एक साजिश है। यह बिल्कुल है। हर कोई जानता है कि इसमें किसका बेटा शामिल है। हम चाहते हैं मंत्री इस्तीफा दें। हम संसद में बहस चाहते हैं लेकिन पीएम मोदी ने मना कर दिया। वे बहाने बना रहे हैं।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पिछले दिनों कोर्ट में कहा कि अभी तक की गई जांच से यह पता चला है कि आरोपी द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य लापरवाही से नहीं बल्कि जानबूझ कर पूर्व सुनियोजित योजना के अनुसार जान से मारने की नीयत से किया गया। जिसमें पांच लोगों की मौत हुई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एसआईटी ने इस आधार पर सभी आरोपियों पर कई और धारा लगाने का भी सुझाव दिया। 

इसी को लेकर जब पिछले दिनों अजय मिश्र टेनी से जवाब मांगा गया तो उन्होंने पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी की और गाली गलौज किया। बता दें कि टेनी के आपराधिक मामलों की फेहरिस्त काफी लंबी है। 1990 में अजय मिश्र पर आपराधिक मामला दर्ज हुआ था, 1996 में इन्हें हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया था। जिसकी नोटिस बाद में रद्द हो गई। वहीं 2000 में एक हत्या मामले में इन पर मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें इन्हें निचली अदालत से बरी किया गया मगर मामला अभी भी उच्च न्यायालय में चल रहा है।