भ्रष्टाचार के मामले में बीते महीने जनवरी के आखिर में सऊदी अरब से भारत लाए गए लाबिस्ट दीपक तलावर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि दीपक तलवार की तत्कालीन सरकार में पहुंच काफी ऊपर तक थी। इस मामले में अब यूपीए सरकार के एक मंत्री का नाम जुड़ गया है। दावा किया जा रहा है कि, सरकार में बैठे एक मंत्री के सहयोगियों ने दलाल दीपक तलवार को ठहराने के लिए लग्जरी होटल की व्यवस्था की थी।

चैनल टाइम्स नाऊ ने दावा किया कि, उनके पास दो ऐसे ई-मेल हैं, जिनसे से पता चलता है कि तत्कालीन उड्डयन मंत्री प्रफुल पटेल के सहयोगियों ने दीपक तलवार के लिए सुपर लक्जरी होटल की व्यवस्था की थी। साथ ही चैनल ने दावा किया है कि दीपक तलवार को प्रफुल पटेल से मिलने का समय भी दिया गया था। जांच एजेंसियां उस वक्त के उड्डयन मामलों से जुड़े भ्रष्टाचार की भी जांच कर रही हैं।

बता दें कि, यूपीए 1 के समय एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस का विलय हुआ था। उस दौरान प्रफुल पटेल उड्डयन मंत्री थे। हालांकि पटेल ने इस विलय में किसी भी तरह की गड़बडि़यों को सिरे से नकारा है। इस मामले पर उन्होंने कहा कि सभी की सहमति से विलय का फैसला लिया गया था। सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी जांच कर रही है।

वहीं, दूसरी तरफ दीपक तलवार की याचिका पर दिल्ली कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर दी है। दीपक तलवार ने आरोप लगाय था कि सरकार ने उसका अपहरण किया है। जिस पर कोर्ट की तरफ से जवाब मांगा गया है। तलवार ने ईडी द्वारा हिरासत में रखने को लेकर चुनौती थी। तलवार की पैरवी कर रहे सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने कोर्ट को बताया कि, भारत की सरकार ने तलवार को अगवा किया है। तलवार को पेश होने के लिए 4 फरवरी की तारीख दी गई थी। बता दें कि, तलवार को 31 जनवरी को भारत लाया गया था। जहां ईडी ने उसे हिरासत में ले लिया था।