देश में इन दिनों अजान को लेकर बहस छिड़ी हुई है। हिंदूवादी संगठनों और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर आपत्ति जताई है। वहीं इस बहस के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी सरकार में उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अजान के वक्त अपना भाषण रोक दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लखनऊ के इंदिरा नगर पहुंचे थे डिप्टी सीएम: बता दें कि बृजेश पाठक अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ के इंदिरा नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान वो लोगों को संबोधित कर रहे थे। तभी एक मस्जिद से अजान की आवाज सुनाई दी, जिसपर उन्होंने अपना भाषण रोक दिया। अजान की आवाज बंद होने के बाद ही उन्होंने दोबारा बोलना शुरू किया। इसको लेकर लोग बृजेश पाठक की तारीफ कर रहे हैं।
लोग कर रहे हैं तारीफ: बता दें कि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक लखनऊ कैंट से भाजपा विधायक हैं। अजान के दौरान भाषण रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि डिप्टी सीएम इसके जरिए एक अच्छा संदेश देने का काम कर रहे हैं।
बता दें कि जहां यूपी के डिप्टी सीएम अजान पर अपना भाषण रोककर तारीफे बटोर रहे हैं वहीं महाराष्ट्र में मनसे नेता राज ठाकरे ने राज्य की उद्धव सरकार को सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए तीन मई तक का समय दिया है। राज ठाकरे चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मनसे आन्दोलन करेगी।
राज ठाकरे के इस ऐलान के बाद देशभर में कई जगहों पर लाउडस्पीकर से अजान का विरोध किया जा रहा है। लोग मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजा रहे हैं। ताजा मामला यूपी के वाराणसी से सामने आया है। बता दें कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साकेत नगर इलाके में श्रीकाशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने अपने घर पर लाउडस्पीकर लगाया है।
उनका कहना है कि अजान के वक्त लाउडस्पीकर के जरिए हनुमान चालीसा को बजाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमार मकसद हिंदू-मुस्लिम सौहार्द्र को खराब करना नहीं है।