उन्नाव गैंगरेप मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हए बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अतुल सिंह पर पीड़िता के साथ मारपीट का आरोप है। अतुल सिंह पर आरोप है कि बीते मंगलवार (3 अप्रैल 2018) को उन्होंने केस वापस लेने के लिए पीड़ित लड़की के पिता को बेरहमी से पीटा था और मारपीट का गलत मुकदमा लिखवाकर उल्टे पीड़िता के पिता को ही जेल भिजवा दिया था। इधर इस मामले में गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार काफी दुखी है। पीड़ित लड़की ने कहा कि मुझे नहीं मालूम की विधायक के भाई गिरफ्तार हुए हैं या नहीं? पीड़ित का कहना है कि उन लोगों ने मेरी जिंदगी नर्क बना दी है। पीड़ित लड़की ने इस पूरे मामले में न्याय की मांग करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।

आपको बता दें कि बीते सोमवार (09-04-2018) को पीड़ित लड़की के पिता की जेल में ही मौत हो गई थी। उसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले में इंसाफ की मांग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी। इस मामले ने अब सियासी रंग भी ले लिया है। विपक्षी पार्टियां इस मामले में सरकार से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रही हैं तो खुद योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले में एडीजी लखनऊ को निर्देश दिया है कि पूरे मामले की जल्द से जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। आपको यह भी बता दें कि इस मामले में एसआईटी जांच के आदेश भी दे दिये गये हैं।

यह है मामला : पीड़िता के अनुसार जून 2017 में नौकरी के नाम पर प्रधान की पत्नी उसे विधायक के आवास पर ले गई थी, जहां विधायक और उनके कुछ समर्थकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। न्‍याय के लिए दर-दर भटकने पर पीड़िता की कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता का आरोप है कि विधायक के भाई अतुल और मनोज ने केस दबाने के लिए उसके पिता से मारपीट की, लेकिन जब नहीं मानें तो फर्जी केस में जेल में डलवा दिया। इन सब से आजीज होकर ही नाबालिग लखनऊ पहुंची और सीएम आवास के बाहर केरोसिन डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया।