उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस को शर्मासार करने वाला एक वीडियो  सामने आया है। इस वीडियो में कहा जा रहा है कि कथित तौर   घूस के पैसों को लेकर दो पुलिसकर्मी आपस में ही लड़ गए। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां भांजीं।

यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।साथी पुलिसकर्मियों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद दोनों पुलिस वाले संस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। मामला रविवार का है, जब दो पुलिस वाले रिश्वत के पैसों के लिए एक-दूसरे पर हमला कर दिया।


इस मामले पर एसपी आशुतोष मिश्रा का कहना है कि पुलिसकर्मियों की आपस की इस लड़ाई का वीडियो एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह घटना 11 अगस्त की है।दोनों पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।