उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस को शर्मासार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कहा जा रहा है कि कथित तौर घूस के पैसों को लेकर दो पुलिसकर्मी आपस में ही लड़ गए। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां भांजीं।
यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।साथी पुलिसकर्मियों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद दोनों पुलिस वाले संस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। मामला रविवार का है, जब दो पुलिस वाले रिश्वत के पैसों के लिए एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
#WATCH Two policemen fight with each other allegedly over a bribe, in Prayagraj. Ashutosh Mishra, SP Crime, says “The incident took place day before yesterday. Both the policemen have been suspended. Investigation underway.” pic.twitter.com/d83DItRTPf
— ANI UP (@ANINewsUP) August 13, 2019
इस मामले पर एसपी आशुतोष मिश्रा का कहना है कि पुलिसकर्मियों की आपस की इस लड़ाई का वीडियो एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह घटना 11 अगस्त की है।दोनों पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।