उत्तर प्रदेश के एक प्राइमरी स्कूल में बच्चे मिड डे मील में नमक के साथ रोटी खाने को मजबूर हैं। योगी राज में मिर्जापुर स्थित जमालपुर के ग्राम सभा हिनौता के सीयूर प्राइमरी स्कूल से ये शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। दरअसल गुरुवार (22 अगस्त 2019) को मिड डे मिल में बच्चों को रोटी के साथ सब्जी या दाल की जगह सिर्फ नमक परोसा गया। न्यूज एजेंसी ने नमक से साथ रोटी खाते हुए इन मासूम बच्चों की तस्वीरें भी साझा की हैं।

मामले के मीडिया की नजरों में आते ही प्रशासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने कहा ‘शिक्षक और पर्यवेक्षक स्तर पर लापरवाही हुई है। शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही पर्यवेक्षक से जवाब मांगा गया है।’ उन्होंने आगे कहा ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार मिड डे मील में मिलने वाले खाने का मेन्यू पहले से तय किया गया है। यहां तक कि बच्चों को कुछ दिन के अंतराल पर दूध और फल भी परोसे जाने के आदेश हैं। लेकिन निश्चित तौर पर यह लापरवाही शिक्षक और सुपरवाइजर स्तर पर हुई है।’

बताया जा रहा है कि इस स्कूल में करीब 100 से बच्चे पढ़ते हैं। इस पूरे मामले पर स्कूल टीचरों ने कहा है कि मिड डे मील की खराब व्यवस्था काफी समय से है। स्कूल में पढ़ाने वाली शंति देवी ने कहा है कि यह देखकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगता लेकिन मजबूरी है। स्थानीय लोग भी इस व्यवस्था का विरोध करते रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

[bc_video video_id=”5811037249001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

वहीं स्कूल के बच्चों ने कहा है कि उन्हें खाने में कभी-कभी सब्जी और दाल मिल जाती है लेकिन कभी भी फल और दूध नहीं परोसा गया। स्कूल की एक छात्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें रोटी के साथ नमक परोसा गया। कभी-कभी सब्जी या फिर दाल तो मिल जाती है लेकिन आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि थाली में दूध और फल परोसा गया हो।