भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर तल्ख टिप्पणी करते हुए मंगलवार को कहा कि जनता को पुलिस ही सबसे ज्यादा परेशान करती है। वरुण ने मऊ में आयोजित एक जनसभा में प्रदेश की पुलिस पर जनता के बजाय अपने राजनीतिक आकाओं के लिये काम करने का आरोप लगाते हुए कहा ‘‘अगर जनता को कोई परेशान करता है तो वह पुलिस ही करती है। पुलिस जो मुकदमे दर्ज करती है उनमें से 80 प्रतिशत फर्जी और राजनीति से प्रेरित होते हैं।’’
सुलतानपुर से भाजपा के सांसद ने कहा कि राजनीति में वंशवाद तथा चापलूसी के चलन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सियासत का मतलब सिर्फ हार-जीत ही नहीं होता बल्कि कतार में खड़े आखिरी व्यक्ति तक की सेवा करना भी होता है। उन्होंने कहा कि वह राजनीति को एक नयी दिशा और दशा देने के लिये आये हैं।
वरुण मऊ से भाजपा के सांसद हरिनारायण राजभर के बलिया जिले में स्थित पैतृक गांव टगुनिया में आयोजित अपने स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे लेकिन बहुत कम संख्या में लोगों के एकत्र होने पर वह नाराज हो गये और जनसमूह तथा मीडिया को सम्बोधित किये बगैर लौट गये।