उत्तर प्रदेश के झांसी में 13 अप्रैल को यूपी स्पेशल टास्क फोर्स के साथ मुठभेड़ में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को मार गए थे। अब यूपी पुलिस ने इस एनकाउंटर की लोकेशन पर पहुंच कर सीन को रीक्रिएट किया है। इससे पहले राज्य सरकार ने रविवार को दो सदस्यीय न्यायिक जांच समिति के गठन की घोषणा की थी।
अब एसटीएफ की टीम झांसी में उसी जगह पर पहुंची थी जहां पर अतीक के बेटे और शॉर्प शूटर गुलाम का एनकाउंटर किया गया था। इस दौरान न्यायिक आयोग की टीम घटना स्थल पर मौजूद रही।
एनकाउंटर सीन रीक्रिएट किया गया
उत्तर प्रदेश पुलिस ने झांसी में गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम का एनकाउंटर सीन रीक्रिएट किया है। इस मुठभेड़ को लेकर कई सवालिया निशान भी उठाए गए थे, जिसके बाद कमेटी के जरिए मामले की जांच के आदेश पारित किए गए थे। अतीक के बेटा असद और उसका सहयोगी उमेशपाल हत्याकांड के बाद लगातार फरार चल रहा था जिसके बाद 13 अप्रैल को उनके एनकाउंटर की खबर सामने आई थी।
Atiq Ahmed: अतीक के ऑफिस पहुंचे पुलिस, पहलवानों का Brij Bhushan Singh के खिलाफ प्रदर्शन जारी | VIDEO
दो सदस्यीय कमेटी गठित
इस मुठभेड़ की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है जिसमें उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव लोचन मेहरोत्रा और सेवानिवृत्त डीजी विजय कुमार गुप्ता शामिल हैं। इससे पहले, उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारियों ने अतीक अहमद और अशरफ अहमद की सनसनीखेज हत्या की जांच के लिए दो विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की घोषणा की थी।
इसके अलावा, राज्य सरकार ने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की हत्या की जांच के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) अरविंद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच समिति बनाने की भी घोषणा की है।
दो अन्य सदस्यों में सेवानिवृत्त न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी और पूर्व डीजीपी सुबेश कुमार सिंह शामिल हैं।
अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय मीडियाकर्मी बनकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।