उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक एंबुलेंस में तेल खत्म होने के बाद उसे ट्रैक्टर से सहारे चार किलोमीटर तक खींचकर ले जाया गया। इस घटना का वीडियो शेयर कर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने सवाल किया है कि क्या ये है डबल इंजन की सरकार? शेयर किये गये वीडियो में एक ट्रैक्टर धीमी रफ्तार में एक एंबुलेंस खींचते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो शेयर कर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लिखा, “आदित्यनाथ जी क्या यही है आपका डबल इंजन? एंबुलेंस में तेल ख़त्म महिला तड़प रही है ट्रैक्टर से ऐम्ब्युलेंस खिंची जा रही है।”

दरअसल उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक चौंकाने वाले मामला सामने आया है। बता दें कि एक एंबुलेंस बिजनौर के अस्पताल से मेरठ की तरफ जा रही थी। रास्ते में ही एंबुलेंस जब मवाना क्षेत्र में पहुंचा था तो अचानक उसमें तेल खत्म हो गया। जिसमें कारण वह रास्ते में खड़ी हो गई। ऐसे में एंबुलेंस में सवार पीड़ित महिला दर्द से छटपटा रही थी।

तभी वहां गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली से एंबुलेंस को खींचकर आगे पहुंचाया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। वहीं मामले की जानकारी होने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।

वायरल वीडियो को लेकर विपक्षी दल योगी सरकार पर हमलावर हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सवाल किया कि क्या यही है डबल इंजन की सरकार? वहीं आप की यूपी ईकाई ने लिखा, “UP के मेरठ जिले में बीच रास्ते एंबुलेंस में डीजल खत्म हो गया, ट्रैक्टर से 4 KM तक खींचकर पेट्रोल पंप पहुंचाया गया। एम्बुलेंस के अंदर तड़पती रही बीमार महिला। डबल इंजन सरकार एम्बुलेंस में डीज़ल की व्यवस्था तक नहीं करा पा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करे सरकार।”

बता दें कि बिजनौर में एक अस्पताल ने एक महिला की तबियत अधिक खराब होने पर 108 एंबुलेंस से मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया था। लेकिन एंबुलेंस मरीज को अस्पताल पहुंचाता उससे पहले ही एंबुलेंस में डीजल खत्म हो गया। रास्ते में आसपास कोई पेट्रोल पंप नहीं होने के चलते मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान महिला मरीज की हालत बिगड़ती रही।