उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार ने लोगों को नोटिस जारी किया है। रामपुर प्रशासन की तरफ से 28 लोगों को भेजे गए नोटिस में 14 लाख रुपये के सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की बात कहते हुए उसकी भरपाई की बात कही गई है।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान 16 लोगों की मौत हो गई थी। वही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी थी कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, उनसे बदला लिया जाएगा।
हिंसक प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस मोटर साइकिलों, बैरियर व अन्य सार्वजनकि संपत्ति को क्षति पहुंचाई थी। रामपुर प्रशासन की तरफ से जिन 28 लोगों को नोटिस जारी किया गया है उनमें एक एंब्रॉयडरी वर्कर और मसाले बेचने वाला भी शामिल है। ये लोग पहले से ही पुलिस हिरासत में हैं।
प्रशासन ने इन लोगों को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का जिम्मेदार माना है। नोटिस में लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि 14.86 लाख रुपये की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए उनसे क्यों ना वसूली की जाए। वहीं, एंब्रायडरी वर्कर जमीर की मां मुन्नी बेगम का कहना है कि उन लोगों के पास वकील रखने के पैसे नहीं तो हर्जाना कहां से दें? उन्होंने कहा कि उनके पास अभी तक कोई रिकवरी नोटिस नहीं मिला है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट की तरफ से जारी नोटिस में रामपुर एसपी के हवाले से कहा गया है कि 21/12/2019 को रामपुर थाना कोतवाली क्षेत्र में शाहबाद गेट स्थित ईदगाह और हाथीखाना चौराहे पर लोगों के उग्र प्रदर्शन के साथ सुरक्षा बलों पर फायरिंग/पथराव किया तथा तोड़फोड़ और आगजनी की गई।
जमीर का पड़ोसी महमूद जो मसाले बेचने का काम करता है उसे भी पुलिस ने हिरासत में रखा हुआ है। महमूद के बहनोई फहीम ने बताया कि वह शनिवार को घर पर ही था। उसका हिंसा में शामिल होने का कोई मतलब ही नहीं है। वह किराये के घर में रहता है और मुश्किल से ही अपना गुजारा कर पाता है।
वहीं, बिलासपुर गेट के पास रहने वाले मजदूर पप्पू की पत्नी सीमान ने कहा कि उनके पति को आगजनी के मामले में गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। सीमा ने बताया कि उसके पति शनिवार को घर पर थे और पुलिस अगले दिन उनके घर आई और पति को लेकर चली गई। पुलिसवालों ने किसी भी कोई बात नहीं सुनी। जमीर, महमूद और पप्पू तीनों को रामपुर जेल में भेज दिया गया है।